भोपाल।केन्द्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा चुनाव से चुनाव लड़ रहे नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र तोमर का एक और वीडियो वायरल हुआ है. कांग्रेस ने इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने आरोप लगाया कि 'वीडियो में 500 करोड़ के काले धन की हेरा-फेरी की बात हो रही है. आखिर पीएम मोदी इन वीडियो पर चुप क्यों हैं? क्या इसमें उनका भी संरक्षण और संलिप्पता है. आखिर काले धन को लेकर अब ईडी, आईटी कार्रवाई क्यों नहीं करती. कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई न किए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए. उधर बीजेपी ने इस वीडियो को फर्जी बताया है.
केन्द्रीय मंत्री के बेटे का दूसरा वीडियो वायरल: दरअसल केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र तोमर का एक और ताजा वीडियो जारी हुआ है. जिसमें वे 500 करोड़ के कोले धन के लेन-देन की बात करते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में इस वायरल वीडियो को दिखाया गया. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने आरोप लगाया है कि पिछले वीडियो में राजस्थान और पंजाब की बात हो रही थी, लेकिन ताजा वीडियो में चंडीगढ़ का नाम ले रहे हैं और कह रहे हैं कि जिस कंपनी के जरिए पैसा आएगा, उसका सीए बताएगा कि 100 करोड़ आएगा या 500 करोड़.
इसके बाद देवेन्द्र मासूमियत से कहते हैं कि आने दो 500 करोड़ रुपए, फिर वह पूछता है कि हर माह आएगा...पहले माह में कितना आएगा... 250 करोड? रागिनी नायक ने सवाल किया कि यह कौन से पैसे हैं, कहां से और किस काम के लिए आ रहे हैं ? चुनाव के वक्त आ रहे इन पैसों का किस तरह उपयोग किया जाएगा. यह प्रदेश के बेरोजगार, किसानों की मेहनत का पैसा है. प्रदेश के हक के पैसे को मारकर इस वीडियो में जो दिख रहा है, क्या जनता को पता नहीं होना चाहिए कि यह डीलिंग कैसे हो रही है. यदि बेटा यह कर सकता है, तो मंत्री पिता क्या-क्या नहीं करते होंगे.'