मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में होर्डिंग की राजनीति! कमलनाथ की फोटो के साथ कांग्रेस ने लगाई चुनावी वादों की झड़ी - मध्यप्रदेश में होर्डिंग की राजनीति

भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कमलनाथ की फोटो के साथ लगे होर्डिंग से पार्टी के मिशन 2023 यानि विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों की आहट मिलने लगी है. कांग्रेस बैनर पोस्टर के जरिए अपने वादों और इरादों को प्रचारित करने लगी है. नए पोस्टर्स पर बीजेपी ने चुटकी ली है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार का कहना है कि बीजेपी जात-पात और संप्रदाय से जुड़ा चुनाव बनाना चाहती है वहीं कांग्रेस सोशल वेलफेयर को लेकर गंभीर है.

mp election 2023 MP PCC Poster War
भोपाल कांग्रेस कार्यालय के बाहर कमलनाथ का फोटो

By

Published : Apr 8, 2023, 1:02 PM IST

भोपाल कांग्रेस कार्यालय के बाहर होर्डिंग्स वादे हजार

भोपाल।मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले कांग्रेस हर पहलू पर खुद को बीजेपी के आगे और बेहतर सिद्ध करने में लग गई है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस कार्यालय हिंदुत्व की राह पर भगवामय नजर आया था और पूरे कार्यालय को भगवा झंडों और चुन्नियों से सजा दिया गया था. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश की बीजेपी सरकार की योजनाओं को चलर बता उससे बेहतर योजना लॉन्च करने के वादे कर रही है. अब मध्यप्रदेश कांग्रेस ने चुनावी समर को देखते हुए वादों की झड़ी लगाना शुरू कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (MP PCC) के बाहर नए सिरे से होर्डिंग्स चस्पा किए गए हैं, जिसमें 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ सरकार के आने पर जनता को कई लुभाने वाले सपने दिखाए जा रहे हैं.

कांग्रेस के होर्डिंग्स पर दिखे बड़े वादे: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग्स में कमलनाथ की फोटो के साथ ही पार्टी की सरकार आने पर जो वादे किए जा रहे हैं उनकी लिस्ट लगाई गई है. इसमें 500 रुपए में गैस सिलेंडर और 1500 रुपए बहनों को हर माह देने के वादे के साथ ही 300 में 300 यूनिट बिजली देने का भी वादा किया गया है. वही पुरानी पेंशन और कर्ज माफी के साथ युवाओं को रोजगार देने के लिए भी इस होर्डिंग में वादा किया गया है.

ये भी पढ़ें...

कांग्रेस-बीजेपी का एक दूसरे पर वार: कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार का कहना है कि "भारतीय जनता पार्टी चुनाव को जाती और संप्रदाय से जोड़ना बनाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी लोगों के मुद्दों को लेकर चलती है और विश्व स्तरीय सुविधाएं देना चाहती है. देशभर में महंगाई की मार जनता पर पड़ी है और ऐसे में यह मुद्दा हर घर की कहानी है." वहीं बीजेपी इस मामले पर चुटकी ले रही है. बीजेपी मीडिया विभाग के प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि "होर्डिंग लगाने और धरातल पर वादों को उतारने में अंतर होता है. जब जनता ने आपको काम करने के लिए मौका दिया था तब आपने यह सब काम क्यों नहीं किया?"

जनता की नब्ज टटोल रही पार्टियां: फिलहाल विधानसभा चुनाव आने से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी जनता की नब्ज टटोल रही हैं जिसके जरिए वो सत्ता का सिंहासन प्राप्त कर सकें. वैसे बिजली का मुद्दा तब से और गर्मा गया है जब से भोपाल के बीएचईएल मैदान में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में AAP की सरकार आने पर मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. इधर बीजेपी और कांग्रेस खुद को बेहतर और जनता की हितैषी दर्शाने के लिए नए-नए वादे कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details