भोपाल।मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले कांग्रेस हर पहलू पर खुद को बीजेपी के आगे और बेहतर सिद्ध करने में लग गई है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस कार्यालय हिंदुत्व की राह पर भगवामय नजर आया था और पूरे कार्यालय को भगवा झंडों और चुन्नियों से सजा दिया गया था. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश की बीजेपी सरकार की योजनाओं को चलर बता उससे बेहतर योजना लॉन्च करने के वादे कर रही है. अब मध्यप्रदेश कांग्रेस ने चुनावी समर को देखते हुए वादों की झड़ी लगाना शुरू कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (MP PCC) के बाहर नए सिरे से होर्डिंग्स चस्पा किए गए हैं, जिसमें 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ सरकार के आने पर जनता को कई लुभाने वाले सपने दिखाए जा रहे हैं.
कांग्रेस के होर्डिंग्स पर दिखे बड़े वादे: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग्स में कमलनाथ की फोटो के साथ ही पार्टी की सरकार आने पर जो वादे किए जा रहे हैं उनकी लिस्ट लगाई गई है. इसमें 500 रुपए में गैस सिलेंडर और 1500 रुपए बहनों को हर माह देने के वादे के साथ ही 300 में 300 यूनिट बिजली देने का भी वादा किया गया है. वही पुरानी पेंशन और कर्ज माफी के साथ युवाओं को रोजगार देने के लिए भी इस होर्डिंग में वादा किया गया है.