भोपाल।बच्चों के फेवरेट मोटू-पतलू, छोटा भीम और टॉम एंड जेरी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. चौंकिए नहीं, इन कार्टून कैरेक्टर के जरिए प्रदेश के बड़े शहरों में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसकी शुरूआत राजधानी भोपाल से की गई है. दरअसल 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में रिकॉर्ड 75.63 फीसदी मतदान हुआ था, जो अब तक के विधानसभा चुनाव का सर्वाधिक था, लेकिन शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में लोगों ने मतदान को लेकर ज्यादा मतदान हुआ था.
पूर्व चुनाव आयुक्त बोले मतदान छुट्टी का दिन नहीं: मतदान बढ़ाने के लिए एडीआर द्वारा अनोखे अंदाज में मुहिम शुरू की है. कार्टून कैरेक्टर वाले वॉलेंटियर्स को मतदान रथ में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि लोग मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपना अच्छा जनप्रतिनिधि चुन सके, इसलिए यह मुहिम शुरू की गई है. उनसे जब सवाल किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में मतदाता मतदान को लेकर उत्साह नहीं दिखाते. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि "शहरी क्षेत्र में कई मतदाता मतदान के दिन को छुट्टी का दिन मानकर सेलेब्रेट करने निकल पड़ते हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि मतदान सबसे जरूरी है और ऐसे लोगों को ही जागरूक करने के लिए बच्चों के कार्टून केरेक्टर की मदद ली जा रही है."
करीब 19 जिलों में कम हुआ था मतदान:2018 के विधानसभा चुनाव में भोपाल की 7 विधानसभा सीटों में से 6 में मतदान प्रतिशत कम रहा. इंदौर की 9 सीटों में से 6 पर कम मतदान हुआ था. यही स्थिति जबलपुर और ग्वालियर की भी रही. ग्वालियर की सभी 6 सीटों पर मतदान कम हुआ था और जबलपुर की 8 में से 5 सीटों पर मतदान कम रहा था. मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और इंदौर के अलावा अलीराजपुर, भिंड, रीवा, छतरपुर, मुरैना, सीधी, सिंगरौली, दतिया, सागर, दमोह, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, कटनी और अशोक नगर में लोग मतदान के लिए कम निकले थे. इन जिलों में राज्य के औसत से कम मतदान हुआ था. चुनाव आयोग ने ऐसे कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित किया है.