मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP BSP Alliance with GGP: विधानसभा चुनाव के लिए बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया गठबंधन, सभी 230 सीटों पर हुआ बंटवारा - GGP

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों के लेकर सभी दल अपना-अपना गणित बैठाने में जुट गये हैं. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ने गठबंधन कर लिया है. बसपा 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 52 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

File Photo
फाइल फोटो

By PTI

Published : Sep 30, 2023, 6:58 PM IST

भोपाल (PTI)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का रंग प्रदेश पर चढ़ने लगा है. यही वजह है कि राजनीतिक दल अब चुनावी समीकरण साधने में जुट गये हैं. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ने गठबंधन कर लिया है. दोनों दलों के पदाधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

सभी 230 सीटों पर एमपी बसपा और जीजीपी में हुआ गठबंधन:बसपा के राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम और जीजीपी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि "मध्य प्रदेश में उनकी सीट-बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 52 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी."

ये भी पढ़ें:

दोनों दलों ने बाद में जारी एक संवाददाताआ सम्मेलन में कहा, "दलितों, आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार को खत्म करने के लिए मध्य प्रदेश में इस गठबंधन की सरकार बनेगी. इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस का तानाशाही और पूंजीवादी शासन भी खत्म होगा और गरीबों को न्याय मिलेगा." 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए इस साल नवंबर में चुनाव होने हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो सीटें जीती थीं, हालांकि बाद में उनका एक विधायक भाजपा में शामिल हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details