मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: 39 में से 14 नए चेहरों को मिला मौका, चाचौड़ा से IRS अफसर की पत्नी को मिला टिकट, लक्ष्मण सिंह के लिए बनेंगी चुनौती - एमपी में नए चेहरों को उतारा

बीजेपी ने एमपी के 39 सीटों पर उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार बीजेपी ने 39 चेहरों में से 14 नए चेहरों को मौका दिया है.

MP Election 2023
बीजेपी ने नए चेहरों को दिया मौका

By

Published : Aug 17, 2023, 8:30 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 11:03 PM IST

बीजेपी उम्मीदवार ध्रुव नारायण सिंह ने ईटीवी भारत से की बातचीत

भोपाल।बीजेपी की लिस्ट में पार्टी ने उन सीटों पर फोकस किया है, जो पार्टी बीते चुनाव में हारी थी या दो तीन चुनाव से हार रही थी. यानी ये सीटें कांग्रेस की मजबूत सीटें मानी जाती है. पार्टी संगठन और गृहमंत्री अमित शाह के जमीनी फीड बैक के आधार पर ये लिस्ट जारी हुई है. राऊ से कांग्रेस के युवा नेता जीतू पटवारी के सामने एक बार फिर मधु वर्मा को मौका मिला है. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य बीता चुनाव हारे थे. इस बार उन्हें फिर गोहद से मौका मिला है. बीजेपी से बगावत करने वाले प्रीतम लोधी को पिछोर सीट से उम्मदीवार बनाया गया है. वो उमा भारती के करीबी माने जाते है.

पुराने चेहरों को भी उतारा है मैदान में:पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, ओम प्रकाश ध्रुवे, ललिता यादव, निर्मला भूरिया, ऐंदल सिंह कंसाना, अंचल सोनकर और नाना भाऊ मोहोड़ को भी टिकट मिला है. भोपाल से कांग्रेस के गढ़ भोपाल उत्तर से पूर्व मेयर आलोक शर्मा को मौका मिला है. वो एक बार यहां से चुनाव हार चुके हैं. भोपाल मध्य से पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह पर दांव लगाया गया है. दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के सामने चाचौड़ा से प्रियंका मीना को टिकट मिला है. उनके पति IRS हैं और वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ हैं. मीणा तीन वर्ष पहले विवाह कर राजस्थान से गुना आयीं थीं. प्रियंका मीणा उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आयीं, जब उन्होंने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा मगर हार गई थीं.

39 में से 14 नए चेहरों को मौका दिया गया है:बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 3 महीने पहले प्रत्याशियों को उतार कर चौंकाने वाला फैसला लिया है. इसलिए पहले से ये उम्मीदवार चुनाव को लेकर तैयारी में जुट सके. दरअसल केंद्रीय नेतृत्व ने ये फैसला उन सीटों पर लिया है. जहां पर बीजेपी को लगातार हार मिल रही थी. बीजेपी ने 101 सीटों को आकांक्षी माना है. सर्वे में बीजेपी को इन सीटों पर हार का डर सता रहा है. भोपाल से ध्रुव नारायण को टिकट मिला है. भोपाल का चर्चित शैला मसूद हत्याकांड में ध्रुव नारायण का सीबीआई चार्जशीट में नाम था और इनसे पूछताछ भी की गई थी, लेकिन बाद में ध्रुव नारायण को क्लीन चिट मिल गई थी. ध्रुव नारायण सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि "मैं पहले भी विधानसभा चुनाव जीत चुका हूं और मुझे जनता ने आशीर्वाद दिया था और अब 2023 में फिर जीतूंगा. हालांकि भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस यहां पर वोटों का ध्रुवीकरण करेगी लेकिन उसका काट भी उनके पास है.

एमपी बीजेपी लिस्ट से जुड़ी खबरें:

MP Election 2023 BJP Candidates List: बीजेपी का MP में बड़ा दांव, चुनावी तारीख के ऐलान से पहले जारी की 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
MP Assembly Election 2023: BJP ने लिस्ट के साथ चौंकाया या ‘चौका’ लगाया, जानिए 39 प्रत्याशियों में कितना है दम

भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को दिया गया टिकट:भोपाल उत्तर मुस्लिम बाहुल्य सीट है और कांग्रेस लगातार वहां से जीत रही है. बीजेपी ने पहले भी आलोक शर्मा को यहां से खड़ा किया था. लेकिन वह हार गए थे इस बार फिर 2023 में भोपाल से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को बीजेपी ने फिर से प्रत्याशी बनाया है.

Last Updated : Aug 17, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details