भोपाल। मध्यप्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि "मध्यप्रदेश में कांग्रेस का नेतृत्व बूढ़ा हो चुका है और इस चुनाव में कमलनाथ प्रदेश में अपने पूरे संगठन को खत्म कर खुद चले जाएंगे. कांग्रेस सिर्फ अपने नेता राहुल गांधी की चिंता करती है और इसलिए किस पार्टी का कुछ भी भविष्य नहीं है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विंध्य यात्रा पर कमल पटेल ने कहा कि "पीएम मध्य प्रदेश को कई सौगात देने आ रहे हैं. बीजेपी विंध्य ही नहीं पूरे प्रदेश में मजबूत है और आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी."
इस चुनाव में कांग्रेस का होगा सफाया:कृषि मंत्री कमल पटेल ने आरोप लगाया कि "कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 1 दिन पहले सिवनी मालवा गए थे, लेकिन उनके कार्यक्रम में 1000 आदमी भी नहीं जुटा. यही नहीं कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेस नेताओं में जमकर खींचतान दिखाई दी गई, कार्यक्रम में 2 गुटों में मारपीट तक हुई. जिस तरह मछली बिना पानी के तड़पती है, उसी तरह कमलनाथ बिना सत्ता के तड़प रहे हैं. कमलनाथ कहते हैं कि उनकी चक्की बारीक पीसती है, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्होंने जिस तरह प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी की है, उसको देखते हुए इस बार चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया होगा."