मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: आपके काम की है ये खबर, मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है नाम, तो घबराए नहीं 11 सितम्बर तक अंतिम तारीख - 11 सितंबर वोटर लिस्ट में नाम एड कराने की तारीख

मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग ने चुनावी बिगुल बजा दिया है. तीन दिवसीय दौर पर चुनाव आयोग ने कई अहम मुद्दों पर बात की. वहीं मतदाता सूची में जिनका नाम नहीं जुड़ पाया है, उसके लिए अभी भी वक्त है.

MP Election 2023
चुनाव आयोग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 9:55 PM IST

भोपाल। अगर मध्यप्रदेश के रहवासी हैं, तो यह खबर आपके काम की खबर है. चुनाव आने वाले हैं, अगर आप अपना नाम नहीं जुड़वा पाए हैं, इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत भी नहीं है, बल्कि आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर निर्वाचन आयोग का ऐप खोलकर घर बैठे ही जानकारी अपडेट कर सकेंगे और आप अपना नाम जुड़वा सकते हैं.

गूगल पर निर्वाचन एप डाउनलोड करना है: आपको कुछ नहीं करना है, सिर्फ आपको गूगल पर आपको वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना है. जिसके जरिए आप आवेदन कर सकते हैं. इसमें 18 साल के युवा भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं, साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं. वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस मतदाता सूची की फाइनल लिस्ट 5 अक्टूबर को आएगी.

चुनाव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

अभी कर लें तो अपडेट हो जायेगी जानकारी: यदि आपको नाम के अलावा आपका नाम अपडेट कराना है या संशोधन कराना है, तो इसके लिए आप ऑनलाइन के अलावा निर्वाचन आयोग ने आपके वार्ड में BLO नियुक्त किए हैं. इसके लिए आपको वह एक फॉर्म देंगे, जो भरकर आप उन्हें दे देंगे. इसके बाद आप के नाम का संशोधन या दूसरी चीज, जो आप करना चाहते हैं, वह भी हो जाएगा. खास बात यह है की BLO के पास आप जब जाएंगे तो किसी तरह की कोई क्वेरी नहीं होगी, आपके पास आपका आधार और अन्य प्रूफ यदि होंगे. आपका काम आसानी से हो जाएगा, आपकी एक फोटो भी लगेगी उसके बाद आपका नाम थोड़े दिनों में अपडेट हो जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details