मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धर्म, तुष्टीकरण और दौलत से ही जीते जाते हैं चुनाव! जानें वोटर्स को लुभाने के लिए कैसे खिचड़ी पका रहीं पार्टियां - कांग्रेस मीडिया विभाग केके मिश्रा

मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी सियासी खिचड़ी पकाने में जुट गईं हैं. एक ओर वोटर्स को बीजेपी विकास की सुगंध के नाम पर अपनी ओर खींच रही है, तो वहीं कांग्रेस ने भी माना कि धर्म, दंगे और दौलत के नाम पर ही चुनाव जीता जाता है. जानिए एमपी सियासत के रोज बदलते रंग...

mp election 2023
एमपी चुनाव 2023

By

Published : Apr 7, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 11:03 AM IST

सीएम शिवराज का पलटवार

भोपाल। सियासत की राह आसान हो जाती है, जब धर्म का नाम हो, दंगों की आग हो, जातियों की जमावट हो और दौलत का साथ हो. कुछ यही देखने मिल रहा है एमपी की राजनीति में जहां धर्म की टोपी पहने नेता दंगों के नाम पर वोटों की जुगाड़ कर रहे हैं. विकास के नाम पर सियासी दलों की जेब ढीली हो न हो लेकिन चुनावी कार्यक्रमों और रैलियों के लिए दौलत के खजाने में कमी नहीं आती. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख के.के मिश्रा ने इस पर मोहर भी लगा दी है. कमलनाथ और शिवराज के बयानों ने विकास की पटरी से इतर चुनावी खिचड़ी में दंगे और धर्म का तड़का लगा ही दिया है.

वोटर को खींचने के लिए विकास की सुगंध:सियासत की खिचड़ी तब पकती है जब चुनावों में धर्म का रंग डले या दंगे की खटाई पड़े, दौलत का तड़का लगे. इस बार भी एमपी के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आप, भीम आर्मी और अन्य दलों ने खिचड़ी पकानी शुरू कर दी है. वोटर को अपनी ओर खींचने के लिए विकास की सुगंध डाली जा रही है, जिसमें रंग, धर्म, जाति और संप्रदाय का भरपूर फ्लेवर है. वोटर इस खिचड़ी को खाए बिना न रहे, इसके लिए तड़के में अलग-अलग तरह के मसाले भी डाले जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तो इफ्तार पार्टी में पहुंचकर कांग्रेस की खिचड़ी में दंगे की जुबानी खटाई घोल दी, ऐसे में शिवराज भी कहां पीछे रहते वे कमलनाथ की सियासी खिचड़ी को बदनीयत, कुटिलता और तुष्टिकरण का घोल बताते हुए नजर आए. कमलनाथ पर वार करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि "एक तरह वो हनुमान भक्त होने का प्रचार करवाते हैं और दूसरी तरफ वे रोजा इफ्तार में जाकर दंगे फसादों की बात करते हैं. इस्लाम को इकट्ठा कर के उनके वोट को प्राप्त करना चाहते हैं इसलिए वे रोजा इफ्तार में जा रहे हैं. ये घटिया राजनीति है."

साम-दाम-दंड-भेद की राजनीति: राजनीति में धर्म, तुष्टिकरण, दौलत का प्रयोग और साम-दाम-दंड-भेद की नीति कब नहीं रही, जीत के लिए राजनीति किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है, यह बात खुलकर स्वीकार की कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा ने, उन्होंने कहा "अब विकास के नाम पर राजनीति नहीं चलती, चुनाव जीतना हो तो धर्म, दंगे और दौलत का सहारा लेना ही पड़ता है." इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कि इसमें कांग्रेस भी शामिल है, इसपर केके मिश्रा ने कहा कि इस सामाजिक बुराई में सभी राजनैतिक दल शामिल हैं.

इन खबरों को जरूर पढ़ें...

खुद को पाक साफ बताने में लगी पार्टियां:केके मिश्रा द्वारा दिए गए इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी वार किया है. उन्होंने कहा केके मिश्रा ने ये बयान लगता है कमलनाथ को निशाना पर रख कर दिया है. बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपने आप को पाक साफ बताती नजर आ रही है. एक दूसरे पर आरोपों की बौछार करने वाले बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी को निष्पक्ष और कुलीन बताते दिखे तो वहीं दूसरे पर घटिया और स्तरहीन राजनीति का इल्जाम लगाया. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि "पूरा प्रदेश जानता है कि दौलत कौन लेकर आया. कांग्रेस के लोग ही कहते हैं कि कमलनाथ को इसी वजह से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है क्योंकि उनके पास अथाह दौलत है. जहां तक धर्म की बात है तो कमलनाथ कभी हनुमान भक्त बन जाते हैं तो कभी रोजा में इफ्तार करने चले जाते हैं."

रोज बदलते सियासत के रंग: मध्य प्रदेश की राजनीति में रोज नए-नए बयान सामने आ रहे हैं लेकिन बयानों में एक दूसरे को कोसने वाले नेता अपने गिरेबान में झांकने को तैयार नहीं हैं. धर्म का सहारा बीजेपी को है तो कांग्रेस बहुसंख्यक वर्ग को साधने के लिए पीसीसी को भगवा रंग में रंगने से भी नहीं हिचकना चाहती. कुल मिलाकर सियासत के रंग रोज बदलेंगे. धर्म और जाति की राजनीति में धन का दखल भी दिखाई देगा, मतदाताओं को लुभाने के लिए सियासी दल कहां तक जाएंगे ये देखना अभी बाकी है.

Last Updated : Apr 7, 2023, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details