भोपाल।कांग्रेस में इन दिनों दिग्विजय सिंह अकेले ऐसे नेता हैं जो पार्टी की हारी हुई सीटों की तस्वीर बदलने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं, हर दिन नई सीटों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए जमीनी रणनीति भी दिग्गी ने तैयार कर ली है. इसी दौरे के बीच दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश की राजनीति से तकरीबन गुम हुई सियासत की वो तस्वीर भी पेश कर रहे हैं, जहां किसी दूसरे दल के राजनेता के घर पर किसी नेता के पहुंचना, किसी सियासी आशंका का सबब नहीं होता था. दिग्विजय सिंह अपने मुख्यमंत्री काल में बीजेपी के कुशल राजनेता कहे जाने वाले सुंदरलाल पटवा के यहां अक्सर जाते रहे हैं, मध्य प्रदेश में अपने चुनावी दौरे के बीच दिग्विजय सिंह का अचानक भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा के घर पहुंचकर शिवराज के राजनीतिक गुरु रहे दिवंगत बीजेपी नेता सुंदरलाल पटवा को श्रद्धा सुमन अर्पित करना चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्यों हंस पड़े दिग्विजय:भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा के निवास पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पहले पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और फिर उनकी पत्नी फुलकुंवर पटवा से मुलाकात की. ये मुलाकात और बातचीत बेहद आत्मीय थी. इस दौरान एक तरफ दिग्विजय सिंह ने उन्हें भाभी संबोधित करते हुए पूछा कि "कैसी हैं अब" और तबीयत का हाल जाना. जवाब में फुलकुंवर पटवा ने भी उसी आत्मीयता से दिग्विजय सिंह से कहा "तुम इतने दुबले क्यों हो गए दिग्विजय." इस पर दिग्विजय सिंह खिलखिला कर हंसे और कहा कि "जैसा मैं पहले था वैसा ही हूं."