मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: मंगलवार को दिल्ली में होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, सीटों पर होगा मंथन, सिंगल नाम किए जाएंगे तय

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस मंगलवार को दिल्ली में बैठक करने वाली है. इस बैठक में विधायकों के नाम पर चर्चा की जाएगी.

MP Election 2023
एमपी कांग्रेस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 5:29 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मंगलवार को दिल्ली में पहली बैठक होने वाली है. इस बैठक में कांग्रेस के मौजूदा विधायकों को लेकर चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि दिल्ली में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस द्वारा करीबन 130 सीटों पर स्क्रीनिंग कमेटी को सिंगल नाम सौंपे जाएंगे. इनमें वह 66 सीटें भी शामिल होंगी, जिन पर कांग्रेस लगातार तीन या इससे ज्यादा चुनाव हारती आई है. स्क्रीनिंग कमेटी में नाम फाइनल होने के बाद केन्द्रीय चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची 20 सितंबर तक आ जाएगी.

भोपाल के बाद अब दिल्ली में मंथन: कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर एक-एक विधानसभा पर बारीकी से मंथन कर रही है. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन भंवर जितेन्द्र सिंह ने पिछले हफ्ते भोपाल में सभी विधानसभा सीटों को लेकर जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारियों से तीन-तीन नामों के पैनल लिए थे. साथ ही उनसे एक-एक दावेदारों को लेकर स्थानीय स्तर पर फीडबैक लिया. साथ ही अलग-अलग कई सर्वे भी कराए गए हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय द्वारा कराए गए सर्वे के अलावा एक सर्वे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने भी कराया है. यह सर्वे प्रदेश में कांग्रेस का काम देख रहे सुनील कानूगोलू द्वारा कराया गया है. सर्वे को सामने रखकर अब उम्मीदवारों के नामों को लेकर दिल्ली में चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें...

सिंटिंग एमएलए और बाहरी नेताओं के नाम पर भी चर्चा:दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस के मौजूदा विधायकों के नामों पर भी चर्चा की जाएगी. मौजूदा विधायकों के परफॉर्मेंस, उनकी सक्रियता और क्षेत्र में उनकी पकड़ को लेकर उनके नामों पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि पार्टी करीब एक दर्जन सीटों पर मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है. बैठक में उन 66 सीटों पर भी चर्चा होगी, जहां पार्टी दो या उससे ज्यादा चुनाव लगातार हारती आ रही है. इन सीटों पर पार्टी बाहरी नेताओं को भी चुनाव में उतार सकती है. माना जा रहा है कि बैठक में इन सीटों पर सिंगल नाम तय कर केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details