मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: Congress ने कराई खुद की जगहंसाई, चुनाव अभियान समिति के जिला पदाधिकारियों की फर्जी सूची जारी कर दी - चुनाव अभियान समिति के जिला पदाधिकारी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुत कम वक्त बचा है. जहां बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं कांग्रेस अभी भी नामों को लेकर माथापच्ची कर रही है. इस बीच कांग्रेस ने खुद की जगहंसाई कराते हुए चुनाव अभियान समिति के जिला पदाधिकारियों की सूची को फर्जी बताया है. खास बात यह है एक दिन पहले कांग्रेस ने ही इस सूची को जारी किया था.

congress Released fake list
Congress ने जिला पदाधिकारियों की फर्जी सूची जारी कर दी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 9:52 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने चुनाव अभियान समिति के जिला पदाधिकारियों की फर्जी सूची जारी कर दी. कांग्रेस की मीडिया विभाग चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष बनाए गए कांतिलाल भूरिया के हवाले से लेटर जारी किया और इसमें जिलों में सौंपी गई पदाधिकारी की पूरी सूची भी संलग्न की गई. हालांकि इसके कुछ घंटे बाद कांग्रेस पदाधिकारी के पास जब फोन पहुंचना शुरू हुए तो पार्टी ने यह फर्जी सूची जारी होने की सूचना दी. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया से भी इस सूची को डिलीट कर दिया.

ऐसे जारी हुआ फर्जी पत्र :जारी किए गए इस फर्जी लेटर में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष बनाए गए कांतिलाल भूरिया द्वारा जिला स्तर पर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्षों को नियुक्त किए जाने की जानकारी दी गई. प्रदेश स्तर पर चुनाव अभियान समिति के संचालन के लिए कांग्रेस नेता संजय दुबे को समिति का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया गया. वहीं कांग्रेस नेता विनोद इरपाचे को समिति का कार्य देखने हेतु कार्यालय प्रभारी बनाया. पत्र में कहा गया कि दोनों पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक समिति के सभी जिला अध्यक्षों की गतिविधियों का समय-समय पर फीडबैक लेंगे और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया को अवगत कराएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

इन नेताओं के नाम सूची में :पत्र के अनुसार इन नेताओं के नाम सूची में शामिल किए गए. भोपाल-सुनील शुक्ला, इंदौर-अरविंद जोशी, जबलपुर-सौरभ नाटी शर्मा, ग्वालियर-ज्ञानसिंह गुर्जर को चुनाव अभियान समिति में जिला अध्यक्ष मनोनीत किया. वहीं श्योपुर से अशोक कुमार झा, मुरैना-राधारमन डण्डोलिया, भिण्ड-रंजीतसिंह गुर्जर, दतिया-सूर्यप्रताप सिंह परमार, शिवपुरी-अरविंद धाकड़, अशोकनगर-उपेन्द्र पराशर, सागर-राजेन्द्र सिंह ठाकुर, टीकमगढ़-सूर्यप्रकाश मिश्रा, निवाड़ी-डॉ. कविन्द्र कौशिक, छतरपुर-मनोज वित्रेदी, दमोह-लालचंद राय, पन्ना-एडवोकेट रविन्द्र प्रसाद शुक्ला, सतना-गुरुमेन्द्र सिंह, रीवा-रामबहादुर शर्मा, सीधी-कुमुदिनी सिंह, सिंगरौली-शेखर ओमप्रकाश, शहडोल-हरीश अरोरा चिंटू, अनूपपुर-जयप्रकाश अग्रवाल जैतहरी, उमरिया- संजीव खण्डेलवाल, कटनी-एड़. मौसूफ बिट्टू, डिण्डौरी-काशीराम मरावी को जिला अध्यक्ष बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details