भोपाल। कांग्रेस ने शिवराज सरकार के 225 घोटालों की वेब सीरीज तैयार की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह वह आरोप हैं, जो पिछले 18 साल की बीजेपी की सरकार में हुए हैं. इन तमाम आरोपों की कांग्रेस ने एक वेब सीरीज तैयार की है. कांग्रेस ने इसे एमपी फाइल्स नाम दिया है. यह वेब फाइल्स कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने मिलकर तैयार की है. इस वेब सीरीज की सीडी कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी भेजेगी. वहीं कांग्रेस की इस वेब फाइल्स पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
एमपी फाइल्स में 225 घोटाले: कांग्रेस द्वारा तैयार की गई एमपी फाइल्स में मध्यप्रदेश में हुए घोटालों की पूरी फेहरिस्त जारी की गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश में किए गए चुनाव आगाज में मध्यप्रदेश में हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रदेश में शिवराज सरकार के 220 माह की सरकार में 225 घोटाए हुए हैं. प्रियंका गांधी के भाषण के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ताओं ने इन 225 घोटालों की वेब सीरीज तैयार की है. कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने बताया कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने का वादा किया था, लेकिन बीजेपी ने इसे भ्रष्ट प्रदेश बनाकर रख दिया है. बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश को आत्म निर्भर बनाने में विफल रही है. बीजेपी ने पिछले चुनाव में नारा दिया था कि प्रदेश में गुजरात मॉडल बनाएंगे, लेकिन प्रदेश कर्ज से लद गया है. पिछले 18 सालों में बीजेपी ने प्रदेश में 225 घोटाले दिए हैं. सरकार की अधिकांश योजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है.