चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में तीखी हुई बयानबाजी, राज बब्बर का शिवराज पर पलटवार, "जो छिछोरी बात करे वह सबसे बड़ा..." - Congress Leader Raj Babbar in Bhopal
Raj Babbar counter attack on Shivraj Singh: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार के अब चंद घंटे ही बचे हैं. ऐसे में नेता एक दूसरे पर तीखे आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता राज बब्बर के पलटवार का है.
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार में नेताओं की बयानबाजी तीखी होती जा रही है. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि "महिलाओं को लेकर जो छिछोरी बात करता है वह सबसे बड़ा छिछोरा है." उन्होंने कहा कि "किसी भी महिला के बारे में यदि गलत बयान होता है तो इससे दु:खद बात कोई और नहीं हो सकती".
दरअसल, कांग्रेस नेता राज बब्बर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक दिन पहले मंदसौर में दिए गए बयान को लेकर सवाल पूछा गया था. मुख्यमंत्री शिवराज ने मंदसौर में बयान दिया था कि "हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार है- मोदी जी वहां हैं, मामा यहां हैं. जबकि वहां राहुल और प्रियंका हैं, हम डबल इंजन हैं वहां सिर्फ मनोरंजन है."
मोदी यहां सीएम बने तो होंगे बुरे हाल:कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता राज बब्बर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि "मोदी को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया तो मध्य प्रदेश के और बुरे हाल होंगे." उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की वजह से या तो अपनी जिंदगी खो बैठते हैं या फिर वह बौने रह जाते हैं. जबकि यहां जो व्यक्ति 18 साल से राज कर रहा है वह कहता है कि कुपोषण मेरे माथे पर कलंक है. वह मामा के नाम पर कलंक है या कुपोषण के नाम पर कलंक है."
मध्य प्रदेश में कर्नाटक रिपीट हो रहा है:मध्य प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली. राहुल गांधी ने कहा है कि 150 सीट मध्य प्रदेश में कांग्रेस की आ रही है. मैं कहता हूं कि एक दो सीट बढ़ ही जाएगी, लेकिन 150 से कम नहीं होगी. इस बार मध्य प्रदेश में कर्नाटक रिपीट हो रहा है.
मोदी को नहीं एमपी के नेताओं पर भरोसा:राज बब्बर ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है. उन्हें मध्य प्रदेश के एक भी नेता पर भरोसा नहीं है. वह प्रदेश के एक भी नेता को मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं समझते. जिन केंद्रीय मंत्रियों को मध्य प्रदेश भेजा अब उनकी कुंडली भी सामने आ रही है. एक नेता के बेटे तो 500 करोड़ मांगते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, जब राज बब्बर से सवाल किया गया कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि यह वीडियो कांग्रेस जारी कर रही है, इसके जवाब में राज बब्बर ने कहा कि "यदि बीजेपी को यह शक है तो वह इसकी भी जांच कर ले".