मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कांग्रेस और भाजपा का गणित बिगाड़ने में तुले असंतुष्ट, नाम वापसी के लिए बागियों को मनाने में जुटे दोनों दल - Congress and BJP busy in pacifying rebels in MP

Congress and BJP busy in Pacifying rebels in MP: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन भरे गए हैं. राज्य में नामांकन भरने वालों की संख्या 3,832 है. नामांकन भरने वालों में जबसे ज्यादा भाजपा और कांग्रेस में टिकट न मिलने से नाराज नेता शामिल है. ये नेता दोनों ही दलों के लिए मुसीबत बन गये हैं.

MP Election 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 1:48 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को बागी नेताओं का रुख परेशान कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही दलों के कई नेताओं ने निर्दलीय अथवा छोटे दलों की ओर से बतौर उम्मीदवार नामांकन दाखिल किए हैं. (MP Election 2023)

कांग्रेस और भाजपा के असंतुष्ट नेताओं ने भरे नामांकन:राज्य में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन भरे गए हैं. नामांकन भरने वालों की संख्या 3,832 है, इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस और भाजपा के ऐसे असंतुष्ट नेता भी शामिल हैं जो टिकट न मिलने के चलते बागी हो गए हैं और उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

नाम वापसी के लिए मनाने में जुटी भाजपा और कांग्रेस:भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों को इन बागियों के मैदान में होने के कारण चुनाव में बड़े नुकसान की आशंका सता रही है. नामांकन वापसी की तारीख 2 नवंबर है, लिहाजा दोनों ही दल इन बागियों से सीधे संपर्क कर रहे हैं और उन्हें मनाने में जुटे हुए हैं.

अमित शाह को भाजपा के कुछ नेताओं ने नाम वापस लेने का दिया भरोसा:भाजपा की ओर से तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कई ऐसे नेताओं से दूरभाष पर बातचीत की है जो नाराज होकर नामांकन भर चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि कई नेताओं ने दो नवंबर को नामांकन वापस लेने का भरोसा दिलाया है तो वहीं कई दीगर नेता अब भी चुनाव लड़ने की बात पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023 Rebels: एमपी में भाजपा कांग्रेस के बागियों पर छोटे दलों की नजर, बसपा ने इन्हें दिया टिकट, संपर्क में हैं आप और सपा भी

बागी नई माने रे नई माने, मचल गए लड़बे को....एमपी के किन इलाकों में बागी बढ़ाएंगे बीजेपी-कांग्रेस की मुश्किलें

भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वह असंतुष्टों को मनाएं. साथ ही भरोसा दिलाएं कि सरकार बनते ही उन्हें महत्व दिया जाएगा.

कमलनाथ और दिग्विजय को बागियों को मनाने की जिम्मेदारी :दूसरी ओर कांग्रेस भी बागियों से परेशान है और पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ऐसे नाराज और असंतुष्टों से बातचीत कर रहे हैं जो नामांकन भर चुके हैं. पार्टी की ओर से नाराज लोगों को मनाने के लिए जहां संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जा रही है तो दूसरी ओर कई नेताओं को आश्वासन दिया जा रहा है कि उनके सम्मान का पार्टी ख्याल रखेगी सत्ता में आने पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

(Agency Input)

Last Updated : Nov 1, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details