मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: चुनाव से पहले सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, बोले- एमपी में भाजपा की सरकार बनी तो हर घर के एक सदस्य को नौकरी फ्री - सीएम क्यों देना चाहते हैं नौकरी

CM Shivraj Singh Big Announcement: एमपी के सीएम चौहान ने बीजेपी के सत्ता बरकरार रखने पर राज्य के प्रत्येक परिवार को नौकरी देने का वादा किया है.

MP Election 2023
एमपी में बीजेपी सरकार बनी तो हर घर से एक को नौकरी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 1:25 PM IST

भोपाल(पीटीआई भाषा)।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया है कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता बरकरार रहती है, तो पार्टी प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी. मुख्यमंत्री की यह घोषणा विपक्षी दल कांग्रेस की लगातार इस आलोचना के बीच आई है कि चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बेरोजगारी के मुद्दे से निपटने में विफल रही है.

सीएम क्यों देना चाहते हैं नौकरी:सीएम शिवराज ने कहा, "मैं (राज्य के लोगों के) जीवन की कठिनाइयों को दूर कर दूंगा, अगर मैं दोबारा सत्ता में आया तो हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा, जिससे उन्हें पलायन न करना पड़े. चाहे वह स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हो या उद्यम क्रांति योजना या सरकारी नौकरियों के माध्यम से, हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी." चौहान शुक्रवार को आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश की धरती की पूजा करने और जनता की सेवा करने के लिए मुख्यमंत्री बने हैं तथा लोगों के जीवन को बदलने के लिए दिन-रात काम किया है.

Also Read:

सीएम शिवराज पर कांग्रेस हमलावर:मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बारे में पूछे जाने पर, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि "ऐसे बयान केवल युवाओं को गुमराह करने के लिए दिए जा रहे हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि "शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पिछले 18 वर्षों में बेरोजगारों को नौकरी देने में विफल रही है, वह भविष्य में नौकरियां कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं? वह फिर से बेरोजगार युवाओं को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं." बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Last Updated : Sep 30, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details