मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज का दावा-MP में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी,Congress का दावा केवल 'खयाली पुलाव' - बीजेपी का नारा अबकी बार 200 पार

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर बीजेपी व कांग्रेस के बीच दावों का सिलसिला जारी है. नई दिल्ली में राहुल गांधी ने 150 सीटें जीतने का दावा किया. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दावा किया बीजेपी मध्यप्रदेश में इस बार 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. यहां नवंबर में विधासनभा चुनाव होने हैं.

MP Election 2023 CM Shivraj claim
CM शिवराज का दावा - MP में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी

By

Published : May 29, 2023, 6:31 PM IST

भोपाल(Agency, PTI)।मध्यप्रदेश विधासनभा चुनाव में फतह करने के लिए बीजेपी व कांग्रेस लगातार रणनीति बनाने मे जुटे हैं. एक-दूसरे पर मानसिक रूप से दबाव बनाने के लिए दोनों प्रमुख दल बढ़-चढ़कर जीत के दावे कर रहे हैं. इसे भी रणनीति का एक हिस्सा माना जा रहा है. सोमवार को राहुल गांधी ने दावा किया है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने 136 सीटें जीती हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में इससे भी ज्यादा 150 सीटें कांग्रेस जीतेगी. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की खिल्ली उड़ाते हुए दावा किया इस बार बीजेपी पूरी तरीके से तैयार है. बीजेपी इस बार 200 का आंकड़ा पार करेगी.

बीजेपी का नारा-अबकी बार, 200 पार :बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने नारा भी दिया 'अबकी बार, 200 पार'. राहुल गांधी के दावे का उपहास उड़ाते हुए सीएम शिवराज ने कहा है कि मन बहलाने को ग़ालिब ये ख़याल अच्छा है, ख्याली पुलाव पकाते रहें. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता नकार चुकी है. इस बार कांग्रेस की हालत बहुत खराब है. बीजेपी सरकार की जनहितैषी योजनाओं को देखते हुए मतदाताओं ने 200 से ज्यादा सीटें देने की तैयारी कर ली है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस की दिल्ली में बैठक :बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर नई दिल्ली में प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने अहम बैठक की है. इस बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि पार्टी कर्नाटक में विजयी होने के बाद मध्य प्रदेश में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेगी. बता दें कि नवंबर में मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान व छत्तीसगढ़ में विधासनभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों की तैयारी के लिए दोनों प्रमुख दल पूरे जोर-शोर से जुटे हैं. इन तीनों राज्यों में बीजेपी का कांग्रेस से मुकाबला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details