भोपाल(Agency, PTI)।मध्यप्रदेश विधासनभा चुनाव में फतह करने के लिए बीजेपी व कांग्रेस लगातार रणनीति बनाने मे जुटे हैं. एक-दूसरे पर मानसिक रूप से दबाव बनाने के लिए दोनों प्रमुख दल बढ़-चढ़कर जीत के दावे कर रहे हैं. इसे भी रणनीति का एक हिस्सा माना जा रहा है. सोमवार को राहुल गांधी ने दावा किया है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने 136 सीटें जीती हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में इससे भी ज्यादा 150 सीटें कांग्रेस जीतेगी. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की खिल्ली उड़ाते हुए दावा किया इस बार बीजेपी पूरी तरीके से तैयार है. बीजेपी इस बार 200 का आंकड़ा पार करेगी.
बीजेपी का नारा-अबकी बार, 200 पार :बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने नारा भी दिया 'अबकी बार, 200 पार'. राहुल गांधी के दावे का उपहास उड़ाते हुए सीएम शिवराज ने कहा है कि मन बहलाने को ग़ालिब ये ख़याल अच्छा है, ख्याली पुलाव पकाते रहें. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता नकार चुकी है. इस बार कांग्रेस की हालत बहुत खराब है. बीजेपी सरकार की जनहितैषी योजनाओं को देखते हुए मतदाताओं ने 200 से ज्यादा सीटें देने की तैयारी कर ली है.