मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या मामले ने पकड़ा तूल, वीडी शर्मा ने नाती राजा पर लगाया हत्या का आरोप - बीजेपी ने लगाया आरोप

छतरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने नाती राजा पर ही हत्या का आरोप लगाया है.वहीं इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं पर हुई एफआईआर को लेकर चुनाव आयोग और डीजीपी से शिकायत की है.

MP Election 2023
छतरपुर में हुई हत्या मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने डीजीपी को ज्ञापन सौंपाEtv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 8:57 PM IST

वीडी शर्मा ने नाती राजा पर लगाया हत्या का आरोप

भोपाल।राजधानी भोपाल में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग पहुंचा. बीजेपी ने छतरपुर में हुए कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार नाती राजा पर ही सलमान की हत्या करने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी ने खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे और छतरपुर एसपी अमित सांघी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. दोनों अधिकारियों को कांग्रेस का एजेंट बताया है. इसके साथ ही बिना परमिशन के दिग्विजय सिंह के वहां धरना देने पर भी भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़ा किया है.

छतरपुर में हुई हत्या मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने डीजीपी को ज्ञापन सौंपा

चुनाव आयोग और डीजीपी से शिकायत:बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा, पश्चिम मध्य से भाजपा के उम्मीदवार भगवान दास सबनानी समेत कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने छतरपुर मामले में चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई. वहीं इसी मामले में सही जांच को लेकर डीजीपी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या मामले में भाजपा प्रत्याशी सहित भारतीय जनता पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं और 15 अन्य कार्यकर्ताओं पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का आरोप: इस मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि 17 तारीख को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की रात में राजनगर विधानसभा क्षेत्र में जो घटना घटी वह योजनाबद्ध तरीके से तैयार की गई थी. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और कार्यकर्ताओं के ऊपर कांग्रेस के विधायक और प्रत्याशी नाती राजा और उसके गुंडो ने हमला किया था. उसके बाद उनके ड्राइवर की हत्या कर दी गई. वह किस गाड़ी से दबा और किसने उसे कुचला इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.

बिना अनुमति दिग्विजय सिंह ने दिया धरना: दिग्विजय सिंह ने वहां कार्यकर्ताओं के साथ थाने के सामने टेंट लगाकर धरना दिया. वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि वहां जाकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को भड़काया. दिग्विजय सिंह इस पूरे मामले को दूसरे रंग में रंगना चाहते हैं. इस मामले की भी जांच होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details