भोपाल।राजधानी भोपाल में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग पहुंचा. बीजेपी ने छतरपुर में हुए कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार नाती राजा पर ही सलमान की हत्या करने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी ने खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे और छतरपुर एसपी अमित सांघी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. दोनों अधिकारियों को कांग्रेस का एजेंट बताया है. इसके साथ ही बिना परमिशन के दिग्विजय सिंह के वहां धरना देने पर भी भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़ा किया है.
चुनाव आयोग और डीजीपी से शिकायत:बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा, पश्चिम मध्य से भाजपा के उम्मीदवार भगवान दास सबनानी समेत कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने छतरपुर मामले में चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई. वहीं इसी मामले में सही जांच को लेकर डीजीपी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या मामले में भाजपा प्रत्याशी सहित भारतीय जनता पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं और 15 अन्य कार्यकर्ताओं पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है.