मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में EC ने फूंका चुनावी बिगुल, मतदाता सूची में जुड़े 19 लाख नए वोटर्स, सीनियर सिटीजन-दिव्यांगजनों को मिलेगी नई सुविधा - मद्यप्रदेश में कुल मतदाता

Chief Election Commissioner PC मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार खास ये है कि सीनियर सिटीजन व दिव्यांगजनों को अपने घर से ही वोट डालने की सुविधा दी गई है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार मध्यप्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 5.52 करोड़ है. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों पर भी सख्ती की है. आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को उम्मीदवार बनाने पर आयोग पार्टियों से जवाब तलब करेगा. MP Election 2023

MP Election 2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 2:44 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 4:33 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव व्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 3 दिवसीय दौरा किया. इस दौरान बुधवार को आयोग ने प्रेस वार्ता कर अहम जानकियां साझा की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार सीनियर सिटीजन की सुविधा पर ध्यान दिया गया है. सीनियर सिटीजन अब अपने घर से ही वोटिंग कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें फॉर्म 12 भरना होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से 5 दिन पहले ये फॉर्म भरना पड़ेगा. इसके बाद मतदान के दिन उनके घर जाकर टीम मतदान कराएगी. उन्होंने बताया कि इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की व्यवस्था भी की गई है. सीनियर सिटीजन के साथ ही दिव्यांगों को इसी प्रकार की सुविधा दी गई है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सक्षम एप की मदद ली जा सकती है. Chief Election Commissioner PC

एमपी में कुल 5.52 करोड़ वोटर्स :मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कुल कुल 5.52 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे. इनमें करीब 6 हजार मतदाताओं की आयु सौ साल से अधिक है. उन्होंने बताया एमपी में 7.12 लाख वोटर्स की आयु 80 साल से अधिक है. इसके साथ ही पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या करीब 18 लाख है. मध्यप्रदेश में कुल कुल 64,523 बूथ बनाए जाएंगे. 15 हजार आदर्श मतदान केंद्र भी बनेंगे. हरेक बूथ पर करीबन 843 मतदाता होंगे. ये भी व्यवस्था बनाई गई है कि एक परिवार के सभी सदस्यों को एक ही पोलिंग बूथ पर वोट देने की सुविधा मिले. Chief Election Commissioner PC

सीनियर सिटीजन व दिव्यांगजनों को अपने घर से ही वोट डालने की सुविधा

ये खबरें भी पढ़ें...

क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों पर सख्ती :मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार अगर किसी राजनीतिक दल ने क्रिमिनल रिकॉर्ड वालों को उम्मीदवार बनाया तो उस पार्टी से जवाब तलब किया जाएगा. पार्टी को बताना होगा कि अमुक उम्मीदवार को क्यों मैदान में उतारा. ऐसे दलों को न्यूजपेपर में विज्ञप्ति देकर बताना होगा कि उम्मीदवार पर कब, कौन सा केस लगा, कौन सी धाराएं लगी हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने ये भी साफ किया है कि मतदाताओं को लालच देकर फुसलाने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. चुनाव के काम में लगे प्रशासन के अधिकारियों को भी चेतावनी दी गई है कि निष्पक्ष रूप से काम करें. MP Election 2023

Last Updated : Sep 6, 2023, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details