भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव व्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 3 दिवसीय दौरा किया. इस दौरान बुधवार को आयोग ने प्रेस वार्ता कर अहम जानकियां साझा की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार सीनियर सिटीजन की सुविधा पर ध्यान दिया गया है. सीनियर सिटीजन अब अपने घर से ही वोटिंग कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें फॉर्म 12 भरना होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से 5 दिन पहले ये फॉर्म भरना पड़ेगा. इसके बाद मतदान के दिन उनके घर जाकर टीम मतदान कराएगी. उन्होंने बताया कि इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की व्यवस्था भी की गई है. सीनियर सिटीजन के साथ ही दिव्यांगों को इसी प्रकार की सुविधा दी गई है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सक्षम एप की मदद ली जा सकती है. Chief Election Commissioner PC
एमपी में कुल 5.52 करोड़ वोटर्स :मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कुल कुल 5.52 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे. इनमें करीब 6 हजार मतदाताओं की आयु सौ साल से अधिक है. उन्होंने बताया एमपी में 7.12 लाख वोटर्स की आयु 80 साल से अधिक है. इसके साथ ही पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या करीब 18 लाख है. मध्यप्रदेश में कुल कुल 64,523 बूथ बनाए जाएंगे. 15 हजार आदर्श मतदान केंद्र भी बनेंगे. हरेक बूथ पर करीबन 843 मतदाता होंगे. ये भी व्यवस्था बनाई गई है कि एक परिवार के सभी सदस्यों को एक ही पोलिंग बूथ पर वोट देने की सुविधा मिले. Chief Election Commissioner PC