भोपाल। मध्य प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन तारीखों की घोषणा से पहले ही भाजपा और बसपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. फिलहाल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए बसपा पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है, इस लिस्ट में 9 कैंडिडेट्स को टिकट दिया गया है. फिलहाल बसपा ने दोनों लिस्टों के कुल 16 उम्मीदवारों को एमपी के चुनावी मैदान में उतारा है.
अब तक बसपा के 16 प्रत्याशियों की घोषणा:अब कुछ ही महीने में मध्य प्रदेश में चुनाव होना है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियां भी चुनाव को लेकर पूरा जोर लगा रही है. फिलहाल बसपा ने गुरुवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 9 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस लिस्ट में भिंड से रक्षपाल सिंह तो वहीं जबलपुर पूर्व से बालकिशन के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है. गौरतलब है कि इसके पहले 10 अगस्त को बसपा ने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, इस हिसाब से अब तक बसपा कुल 16 उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर चुकी है.