मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: बसपा में जारी की दूसरी लिस्ट, 9 उम्मीदवारों पर लगाया दांव... फिर सूची से दलितों की अनदेखी - उम्मीदवारों की सूची जारी

BSP Candidate Second List: मध्यप्रदेश चुनाव 2023 के लिए बसपा की दूसरी लिस्ट भी आ गई है, इस लिस्ट में पार्टी ने 9 कैंडिडेट्स पर दांव लगाया है, लेकिन एक बार फिर सूची से दलितों की अनदेखी की गई है.

BSP Candidate Second List
बसपा में जारी की दूसरी लिस्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 12:03 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन तारीखों की घोषणा से पहले ही भाजपा और बसपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. फिलहाल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए बसपा पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है, इस लिस्ट में 9 कैंडिडेट्स को टिकट दिया गया है. फिलहाल बसपा ने दोनों लिस्टों के कुल 16 उम्मीदवारों को एमपी के चुनावी मैदान में उतारा है.

अब तक बसपा के 16 प्रत्याशियों की घोषणा:अब कुछ ही महीने में मध्य प्रदेश में चुनाव होना है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियां भी चुनाव को लेकर पूरा जोर लगा रही है. फिलहाल बसपा ने गुरुवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 9 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस लिस्ट में भिंड से रक्षपाल सिंह तो वहीं जबलपुर पूर्व से बालकिशन के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है. गौरतलब है कि इसके पहले 10 अगस्त को बसपा ने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, इस हिसाब से अब तक बसपा कुल 16 उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर चुकी है.

Must Read:

उम्मीदवारों के चयन पर खासा जोर:खास बात यह है कि दलित वर्ग को साधने वाली बसपा ने इस लिस्ट में किसी भी दलित प्रत्याशी के नाम को नहीं चुना है, पूरी लिस्ट में दलितों की अनदेखी की गई है. बात करें पहली सूची की तो उस सूची में केवल एक अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई थी, अब आगामी सूची में देखना होगा बसपा किसे अपना प्रत्याशी बनाती है. बता दें कि एमपी में नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, ये चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए खासा महत्व रखेंगे. फिलहाल चुनाव से पहले दोनों ही पार्टियां फूंक-फूंककर कदम रख रही हैं और उम्मीदवारों के चयन पर खासा जोर दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details