MP Election 2023: जनसभाओं में इमोशनल कार्ड खेलने पर CM शिवराज ने पहली बार की तस्वीर साफ, भावुक सवालों के दिए जवाब - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव
बीजेपी ने मध्यप्रदेश में इस बार चुनाव में सीएम फेस शिवराज सिंह चौहान को नहीं बनाया है. इससे सीएम शिवराज सिंह का दर्द जनसभाओं में उभरकर सामने आ रहा है. सीएम शिवराज जनता से भावुक सवाल पूछ रहे हैं. भोपाल में मीडिया के इन्हीं भावुक सवालों के जवाब सीएम शिवराज ने दिए.
जनसभाओं में इमोशनल कार्ड खेलने पर CM शिवराज का जवाब
जनसभाओं में इमोशनल कार्ड खेलने पर CM शिवराज का जवाब
भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने ठोस रणनीति बनाई है. इस बार किसी भी चेहरे को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है. इसी से दुखी होकर सीएम शिवराज आजकल जनता की अदालत में जाकर पूछ रहे हैं कि उनको दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं. उनके ताजे बयान से साफ पता चल रहा है कि जनता उनको ही मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. मीडिया ने सीएम शिवराज से पूछा कि क्या आप चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि इसे समझने के लिए गहरी दृष्टि चाहिए.
चुनाव लड़ेंगे तो जनता से पूछकर :सीएम शिवराज ने कहा कि उनकी भावुक अपील का मतलब भाई-बहन समझते हैं. प्रदेश की जनता मेरा परिवार है. चुनाव लड़ेंगे तो जनता से पूछकर ही तो लड़ेंगे. हम कहते हैं कि नहीं लड़ेंगे लेकिन जनता कहती है लड़ो. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के बीच उनका मन टटोल रहे हैं. पीएम मोदी के सामने ही जनता से पूछ लिया कि मुझे दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं. आखिर जनता के बीच ये पूछकर सीएम क्या संदेश दे रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव का मानना है कि भले ही हाईकमान ने सीएम शिवराज को सीएम चेहरा घोषित न किया हो, लेकिन वे साबित करना चाहते हैं कि उनके जैसा और कोई चेहरा नहीं और जनता के बीच उनका जलवा अभी भी कायम है.
जनता के सामने इमोशनल कार्ड :रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि अब शिवराज जनता से पूछते हैं कि उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं. पार्टी ने भले ही उनको सीएम फेस घोषित नहीं किया, लेकिन वे पार्टी के सामने ये साबित कर रहे हैं कि उनसे अच्छा कोई नहीं. और अब तो वे पीएम के सामने जनता से पूछते हैं कि मोदी को पीएम देखना चाहते हैं और मुझे देखना चाहते हो या नहीं. शिवराज सिंह अब जनता के बीच इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं. अब वे उनकी क्षेत्र की जनता से पूछने लगे हैं कि चुनाव लडूं या नहीं.
क्यों भावुक हो रहे सीएम शिवराज :सीएम ने लाडली बहनों से कहा कि मैं जब चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा. अब आदिवासियों के बीच जाकर पूछते हैं कि मामा को दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं. इन सब बयानों के मायने देखे जाएं तो साफ पता चल रहा है कि कुछ भी हो मामा फिर से खुद को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं और इसके लिए वे जनता के बीच इमोशनल हो जाते हैं. बता दें कि 2003 से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यूएसपी की बात करें तो वह पहले पांव पांव वाले भैया के नाम से मशहूर हुए. फिर जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की. फिर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई. वहीं 2023 में बहनों का दिल जीतने के लिए उन्हें हर महीने ₹ 3000 रुपए देने का वादा किया.