भोपाल।ग्वालियर- चंबल संभाग की यात्रा 8 सितंबर शुक्रवार को मुरैना से शुरू होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे. वह रोड शो करते हुए जौरा पहुंचेंगे. वहीं, विंध्य की यात्रा देवतालाब से शुरू होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और मंत्री राजेंद्र शुक्ला शामिल होंगे. खंडवा जिले के खकनार से भी यात्रा प्रारंभ होगी. इसे महासचिव कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे. महाकौशल की यात्रा शहपुरा से शुरू होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद राकेश सिंह समेत अन्य नेता शामिल होंगे.
बीजेपी की 5 यात्राएं :भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में शुरू की गईं जन आशीर्वाद यात्राएं 5 दिन में 19 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के बीच पहुंच चुकी हैं. पांचों यात्राएं अब तक प्रदेश में एक हजार किमी से ज्यादा की दूरी तय कर चुकी हैं. जन आशीर्वाद यात्राओं के संयोजक व नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ये जानकारी दी. पहले पांच दिनों में जन आशीर्वाद यात्राओं के रथ प्रदेश के 11 जिलों में पहुंच चुके हैं. इस दौरान यात्रा मार्ग के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 20 बड़ी सभाओं के जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेता 2 लाख 79 हजार 800 से ज्यादा मतदाताओं को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से अवगत करा चुके हैं.