मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP election 2023: आज से फिर शुरू होंगी BJP की जनआशीर्वाद यात्राएं, मुरैना में नरेंद्र सिंह तोमर तो जबलपुर में प्रहलाद पटेल होंगे शामिल - जबलपुर में प्रहलाद पटेल होंगे शामिल

मध्यप्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्राएं आज से फिर शुरू होंगी. ये यात्राएं अलग-शहरों से शुरू होंगी. इनमें केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे. यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे.

BJP Jan Ashirwad Yatras start again
आज से फिर शुरू होंगी BJP की जनआशीर्वाद यात्राएं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 9:48 AM IST

भोपाल।ग्वालियर- चंबल संभाग की यात्रा 8 सितंबर शुक्रवार को मुरैना से शुरू होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे. वह रोड शो करते हुए जौरा पहुंचेंगे. वहीं, विंध्य की यात्रा देवतालाब से शुरू होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और मंत्री राजेंद्र शुक्ला शामिल होंगे. खंडवा जिले के खकनार से भी यात्रा प्रारंभ होगी. इसे महासचिव कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे. महाकौशल की यात्रा शहपुरा से शुरू होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद राकेश सिंह समेत अन्य नेता शामिल होंगे.

बीजेपी की 5 यात्राएं :भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में शुरू की गईं जन आशीर्वाद यात्राएं 5 दिन में 19 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के बीच पहुंच चुकी हैं. पांचों यात्राएं अब तक प्रदेश में एक हजार किमी से ज्यादा की दूरी तय कर चुकी हैं. जन आशीर्वाद यात्राओं के संयोजक व नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ये जानकारी दी. पहले पांच दिनों में जन आशीर्वाद यात्राओं के रथ प्रदेश के 11 जिलों में पहुंच चुके हैं. इस दौरान यात्रा मार्ग के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 20 बड़ी सभाओं के जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेता 2 लाख 79 हजार 800 से ज्यादा मतदाताओं को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से अवगत करा चुके हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल में 25 सितंबर को समापन :इसके साथ ही 20 सभाओं का भी आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया है. ये पांचों यात्राएं करीब 10,400 किमी की दूरी तय कर भोपाल पहुंचेंगी. भोपाल में 25 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित कर जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन करेंगे. आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता एमपी आए. एक तरफ जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह जोर-शोर से स्वागत हुआ, तो वहीं दूसरी तरफ यात्रा को विरोध का सामना भी करना पड़ा. जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को नीमच में विरोध का सामना करना पड़ा, जहां पहले यात्रा का स्वागत हुआ. बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details