भोपाल।एक ओर जहां रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) अपने नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी में उदयपुर में व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर एमपी में पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल आप की विचारधारा से नाराजऔर भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर 10 वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का हाथ छोड़ दिया है और वे सभी भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा ज्वॉइन करने वाले सभी नेताओं को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने शपथ दिलाई.
भाजपा से प्रभावित हुए विपक्ष के नेता:एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के पहले राजनीतिक पार्टियों में दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है, इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के सामने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस दोनों के मिलाकर 10 नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा ज्वॉइन करने वाले नेताओं का कहना था कि "भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं संगठन की रीतिनीति से प्रभावित होकर हम पार्टी का दामन थाम रहे हैं."