मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: राहुल गांधी के दावे पर BJP के दिग्गजों का वार-150 तो क्या, 50 सीटें भी नहीं जीतेगी Congress - मध्यप्रदेश में विधासनभा चुनाव

मध्यप्रदेश में विधासनभा चुनाव में फतह करने के लिए बीजेपी व कांग्रेस नई रणनीति पर काम कर रहे हैं. दोनों ही दलों के नेता अब आक्रामक बयानबाजी पर उतर आए हैं. राहुल गांधी द्वारा 150 सीटें जीतने के दावे वाले बयान की बीजेपी नेता खिल्ली उड़ा रहे हैं. भोपाल में सीएम शिवराज सिंह के बाद अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर 50 सीटें भी कांग्रेस जीते ले, ये बड़ी बात होगी.

MP Election 2023
राहुल गांधी के दावे पर बीजेपी के दिग्गजों का वार

By

Published : May 30, 2023, 2:36 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में विधासनभा चुनाव की तैयारी में जुटे दोनों प्रमुख दल बीजेपी व कांग्रेस आरोपों की बौछार कर एक-दूसरे पर मानसिक रूप से दबाव बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. एक दिन पहले दिल्ली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के राहुल गांधी ने दावा कि विधानसभा चुनाव में हम 150 सीटें जीत रहे हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर मध्यप्रदेश के बीजेपी के दिग्गजों ने हमला करना शुरू कर दिया है. सीएम शिवराज ने तुरंत ही प्रतिक्रिया दी थी कि राहुल गांधी ख्याली पुलाव बना रहे हैं. हकीकत ये है कि मध्यप्रदेश में इस बार बीजेपी 200 से ज्यादी सीटें जीतेगी.

सिंधिया ने किया राहुल गांधी पर पलटवार :इधर, एक समय राहुल गांधी के खास रहे और अब बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ दिक्कत यही है कि सारे फैसले दिल्ली में लिए जाते हैं. जबकि जनता गिड़गिड़ा रही है कि दिल्ली बहुत दूर है. सिंधिया ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा आगामी चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. क्योंकि कांग्रेस को प्रदेश की जनता नकार चुकी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय ने भी साधा निशाना :वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के बयान की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि पिछली बार मध्य प्रदेश के किसानों से वादा किया था कि 7 दिनों में कर्ज माफ कर देंगे. इसके बाद 15 महीने कमलनाथ की सरकार रही लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ. इसलिए राहुल गांधी व कांग्रेस के के वादों पर कोई विश्वास नहीं करता. विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में अगर कांग्रेस 50 सीटें जीतती है तो मैं इसे उनकी बड़ी जीत मानूंगा. दरअसल, कांग्रेस अब सत्ता में आने के सपने त्याग दे. क्योंकि अब इस पार्टी को राज्य की जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details