भोपाल।मध्यप्रदेश में विधासनभा चुनाव की तैयारी में जुटे दोनों प्रमुख दल बीजेपी व कांग्रेस आरोपों की बौछार कर एक-दूसरे पर मानसिक रूप से दबाव बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. एक दिन पहले दिल्ली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के राहुल गांधी ने दावा कि विधानसभा चुनाव में हम 150 सीटें जीत रहे हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर मध्यप्रदेश के बीजेपी के दिग्गजों ने हमला करना शुरू कर दिया है. सीएम शिवराज ने तुरंत ही प्रतिक्रिया दी थी कि राहुल गांधी ख्याली पुलाव बना रहे हैं. हकीकत ये है कि मध्यप्रदेश में इस बार बीजेपी 200 से ज्यादी सीटें जीतेगी.
सिंधिया ने किया राहुल गांधी पर पलटवार :इधर, एक समय राहुल गांधी के खास रहे और अब बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ दिक्कत यही है कि सारे फैसले दिल्ली में लिए जाते हैं. जबकि जनता गिड़गिड़ा रही है कि दिल्ली बहुत दूर है. सिंधिया ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि भाजपा आगामी चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. क्योंकि कांग्रेस को प्रदेश की जनता नकार चुकी है.