भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब लोगों को 3 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है. 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे से नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. सबसे पहला नतीजा मध्यप्रदेश की सेंधवा विधानसभा का आएगा. उधर चुनाव आयोग लगातार प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर रहा है.
सबसे पहले सेंधवा का आएगा रिजल्ट:बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर को सबसे पहला रिजल्ट सेंधवा, पानसेमल और कुरवाई विधानसभा का आएगा. यहां सबसे कम उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि सबसे देर में परिणाम अटेर, सतना, नरेला, भिंड, टीकमगढ़, सागर, गुढ़ और ग्वालियर विधानसभा का आएगा. इन विधानसभाओं में 20 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान उतरे हैं.
हर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण:वोटिंग के बाद EVM मशीनों को जिला मुख्यालयों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. इन स्ट्रांग रूम पर सेंट्रल फोर्सेस के जवानों को तैनात किया गया है. इधर बीते दिनों मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने अधिकारियों के साथ भोपाल की पुरानी जेल स्थित काउंटिंग स्थल और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया.