सट्टा बाजार का रुख बढ़ा रहा है मध्य प्रदेश के नेताओं की धड़कन, किसकी बन सकती है सरकार इसको लेकर... - MP News
MP Election 2023 Betting Market Trend: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है और अब 3 दिसंबर को मतगणना होगी. ऐसे में चुनाव परिणामों को लेकर सट्टा बाजार की खबरें भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं की धड़कन बढ़ा रही हैं.
भोपाल(IANS)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान हो चुका है. अब, मतगणना का इंतजार है. इसी बीच सट्टा बाजार से आ रही खबरें कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेसी नेताओं की धड़कनें बढ़ा देती हैं.
दोनों दल भाजपा- कांग्रेस कर रहे हैं जीत का दावा:राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 17 नवंबर को मतदान हो चुका है और मतगणना 3 दिसंबर को होनी है. दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस, अपनी जीत के न केवल दावे कर रहे हैं, बल्कि उन्हें भरोसा है कि जनता उनका साथ देगी. कांग्रेस को भरोसा है कि उनकी सरकार को खरीद-फरोख्त करके गिराया गया था इसका जनता हिसाब बराबर करना चाहती है, तो वहीं कांग्रेस की तमाम योजनाएं जनता को जिंदगी में बदलाव लाने का भरोसा दिला रही है.
दूसरी ओर भाजपा के नेताओं को लग रहा है कि उनकी लाड़ली बहना योजना से लेकर महिला वर्ग के लिए चलाई गई योजनाएं और आदिवासी कल्याण के साथ युवाओं के लिए किए गए प्रयास मतदाताओं को रास आएंगे. केंद्र की सरकार के साथ उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा चेहरा है. इसी के आधार पर उन्हें फिर बहुमत मिलेगा और सरकार बनेगी.
सट्टा बाजार बढ़ा रहा है भाजपा कांग्रेस की धड़कनें:दोनों दलों के इन दावों के बीच कई सट्टा बाजार के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं. यह सट्टा बाजार जहां चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ी बढ़त दिखा रहे थे तो वहीं मतदान के बाद उनके रुख में कुछ बदलाव आया है और वह मुकाबले को टक्कर का बताने के साथ भाजपा को थोड़ी बढ़त दिखा रहे हैं.
किसी की भी बन सकती है सरकार:इसी के चलते राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर उम्मीदवारों की भी धड़कनें बढ़ी हुई हैं. सट्टा बाजार की रिपोर्ट लगातार बदलाव कर रही है और यही कारण है कि सियासी गतिविधियों पर नजर रखने वाले लोग सट्टा बाजार पर भी नजर रखे हुए हैं. साथ ही एक ही बात कह रहे हैं कि राज्य में कुछ भी हो सकता है और किसी की भी सरकार बन सकती है.