भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है. इस लिस्ट में नाम तय कर लिए गए हैं. पहली सूची में 39 प्रत्याशी थे और दूसरी लिस्ट में 39 प्रत्याशी ही हैं. इनमें से 3 नामों पर अभी मंथन चल रहा है. इन 3 नामों में सांसद हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी चुनाव समिति ने जिन प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई, उनमें मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट भी शामिल है.
इनके नाम लगभग फाइनल :छिंदवाड़ा से विवेक साहू बंटी को टिकट दिया गया है. मुरैना विधानसभा सीट से रघुराज कंसाना को टिकट मिला है. कंसाना सिंधिया खेमे के माने जाते हैं. नेता विपक्ष गोविंद सिंह के खिलाफ भिंड जिले की लहार विधानसभा से अमरीश गुड्डू को टिकट दिया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की खास इमरती देवी को ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा से टिकट दिया गया है. झाबुआ की थांदला विधानसभा सीट से कल सिंह भांवर, इंदौर जिले की देपालपुर से मनोज पटेल, छतरपुर जिले की राजनगर सीट से अरविंद पटेरिया, सागर जिले की देवरी सीट से बृज बिहारी पटेरिया, ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा सीट से मोहन सिंह राठौर को टिकट दिया गया है.