मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: BJP की दूसरी सूची के 36 नामों पर मुहर, 3 प्रत्याशियों पर अंतिम फैसला अमित शाह करेंगे, देखें किन्हें मिली टिकट - तीन प्रत्याशियों पर अंतिम फैसला जल्द

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बुधवार को दूसरे दौर की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक बैठक में मध्य प्रदेश के लिए कुल 39 उम्मीदवारों पर चर्चा की गई. इनमें से 36 उम्मीदवारों के नाम पर चुनाव समिति की मुहर लगी है. 3 उम्मीदवारों पर गृह मंत्री अमित शाह फैसला करेंगे.

MP Election 2023
MP Election 2023: BJP की दूसरी सूची के 36 नामों पर मुहर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 11:04 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है. इस लिस्ट में नाम तय कर लिए गए हैं. पहली सूची में 39 प्रत्याशी थे और दूसरी लिस्ट में 39 प्रत्याशी ही हैं. इनमें से 3 नामों पर अभी मंथन चल रहा है. इन 3 नामों में सांसद हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी चुनाव समिति ने जिन प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई, उनमें मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट भी शामिल है.

इनके नाम लगभग फाइनल :छिंदवाड़ा से विवेक साहू बंटी को टिकट दिया गया है. मुरैना विधानसभा सीट से रघुराज कंसाना को टिकट मिला है. कंसाना सिंधिया खेमे के माने जाते हैं. नेता विपक्ष गोविंद सिंह के खिलाफ भिंड जिले की लहार विधानसभा से अमरीश गुड्डू को टिकट दिया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की खास इमरती देवी को ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा से टिकट दिया गया है. झाबुआ की थांदला विधानसभा सीट से कल सिंह भांवर, इंदौर जिले की देपालपुर से मनोज पटेल, छतरपुर जिले की राजनगर सीट से अरविंद पटेरिया, सागर जिले की देवरी सीट से बृज बिहारी पटेरिया, ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा सीट से मोहन सिंह राठौर को टिकट दिया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

दूसरी सूची में भी हारने वाली सीटें :बैठक में प्रदेश के नेताओं ने आलाकमान को बताया कि इन 39 नेताओं के नाम किस आधार पर फाइनल किए गए हैं. नामों का चयन सर्वे रिपोर्ट और स्थानीय नेताओं से राय लेने के बाद किया गया है. बता दें कि बीजेपी 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले ही कर चुकी है. बीजेपी बी कैटेगरी की सीटों को तरजीह दे रही है और उन पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है. ये वो सीटे हैं, जिन्हें बीजेपी पिछले विधानसभा चुनावों में हार गई थी. मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details