भोपाल। मध्य प्रदेश में मतदान के लिए अब चंद दिन ही बाकी बचे हैं. इसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गए हैं. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों को झूठा बताया है. उन्होंने भोपाल में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर ठगने का काम करती है. इनकी घोषणाएं झूठी हैं और कांग्रेस भी झूठी है. इन्होंने पहले हिमाचल, राजस्थान को ठगा और अब ऐसी ही झूठी घोषणाओं का चोला पहनकर मध्यप्रदेश में भी ठगने निकले हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव ऐप के जरिए भ्रष्टाचार किया है.
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले झूठ का चोला ओढ़ निकले ठगने:केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि "कांग्रेस ने हिमाचल में जिन गारंटियों का वादा किया था, उसे वहां की कांग्रेस सरकार पूरा ही नहीं कर पाई. ऐसा ही हाल राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार का है. कांग्रेस कहती है कि वे कई गारंटी दे रहे हैं, लेकिन गारंटी की क्या गारंटी है. राजस्थान में महिलाओं का अपमान, तिरस्कार हो रहा है. जबकि मध्यप्रदेश में महिलाओं को सम्मान मिल रहा है. बीजेपी ने जो कहा भी नहीं था, वह भी करके दिखाया है, लेकिन कांग्रेस ने जो गारंटी दी थी, उसे ही पूरा नहीं कर सकी. राहुल गांधी ने हिमाचल, मध्यप्रदेश में पिछले चुनाव में वादे किए थे, वह वादे फेल हो गए."