मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, झूठी घोषणाओं का चोला पहनकर निकली कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में कहते हैं भू-पे करें - अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना

केंद्रीय अनुराग ठाकुर रविवार को एमपी की राजधानी भोपाल पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठी घोषणाओं का चोला पहनकर निकली है.

MP Election 2023
अनुराग ठाकुर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 3:50 PM IST

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान

भोपाल। मध्य प्रदेश में मतदान के लिए अब चंद दिन ही बाकी बचे हैं. इसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गए हैं. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों को झूठा बताया है. उन्होंने भोपाल में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर ठगने का काम करती है. इनकी घोषणाएं झूठी हैं और कांग्रेस भी झूठी है. इन्होंने पहले हिमाचल, राजस्थान को ठगा और अब ऐसी ही झूठी घोषणाओं का चोला पहनकर मध्यप्रदेश में भी ठगने निकले हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव ऐप के जरिए भ्रष्टाचार किया है.

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले झूठ का चोला ओढ़ निकले ठगने:केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि "कांग्रेस ने हिमाचल में जिन गारंटियों का वादा किया था, उसे वहां की कांग्रेस सरकार पूरा ही नहीं कर पाई. ऐसा ही हाल राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार का है. कांग्रेस कहती है कि वे कई गारंटी दे रहे हैं, लेकिन गारंटी की क्या गारंटी है. राजस्थान में महिलाओं का अपमान, तिरस्कार हो रहा है. जबकि मध्यप्रदेश में महिलाओं को सम्मान मिल रहा है. बीजेपी ने जो कहा भी नहीं था, वह भी करके दिखाया है, लेकिन कांग्रेस ने जो गारंटी दी थी, उसे ही पूरा नहीं कर सकी. राहुल गांधी ने हिमाचल, मध्यप्रदेश में पिछले चुनाव में वादे किए थे, वह वादे फेल हो गए."

कांग्रेस कटघरे में खड़ी:छत्तीसगढ़ सरकार पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में लोग कहते हैं कि फोन-पे की तरह भू-पे करें. वहां महादेव ऐप से पैसे बघेल और उनके मंत्रियों को दिए जाते हैं. कांग्रेस ने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा. वहां गरीबों को महादेव ऐप के जरिए लूटा गया है. अब ईडी वहां कार्रवाई कर रही है और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कांग्रेस कटघरे में खड़ी है.

अनुराग ठाकुर का बयान

यहां पढ़ें...

केन्द्रीय मंत्री ने दिल्ली में प्रदूषण के मामले में दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल पॉल्युशन के लिए पंजाब में पराली को जिम्मेदार बताती थी. अब तो पंजाब और दिल्ली दोनों में आप की सरकार है. अब प्रदूषण की गारंटी कौन लेगा ? झूठ की राजनीति करने वालों ने दिल्ली को गैस चैम्बर्स बना दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details