गोंडा/भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश के मनकापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की एक रैली में पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ''लोकसभा चुनाव 2024 में सरकार बनने के बाद पूरा जम्मू कश्मीर भारत का होगा.'' वहीं, नई शिक्षा नीति पर कहा कि '' देश में अब डॉक्टर और इंजीनियर भी हिंदी में बनेंगे.''
गोंडा में भाजपा की बड़ी रैली: गोंडा संसदीय क्षेत्र के मनकापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने आरपी इंटर कॉलेज के मैदान में शनिवार को एक बड़ी रैली आयोजित की. इस रैली में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव शामिल हुए. इस दौरान पार्टी के पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री और तमाम भाजपा विधायक मौजूद रहे. इस रैली में भाजपा के नेताओं ने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का बखान किया. वहीं, पार्टी के कार्यकर्ताओं से 2024 के चुनाव में तैयारी के लिए जुट जाने की बात कही.
POK को भारत में मिलाया जाएगा:मंत्री मोहन यादव ने भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर कहा कि ''मोदी सरकार हर मोर्चे पर लड़ रही है. पहले देश के सैनिकों के सिर काट लिए जाते थे. बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सैनिकों के सिर को फुटबॉल की तरह खेलते थे. जबकि अब जम्मू कश्मीर और सीमा के हालात बदल गए हैं. अब भारत सर्जिकल स्ट्राइक कर आंख भी दिखाता है. आज पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के लोग भारत में शामिल होने की गुहार लगा रहे हैं.'' मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ''लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की सरकार बनेगी. इसके बाद पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिला लिया जाएगा. पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भारत से मिलकर आतंकियों को पकड़कर सेना को सौंप रहे हैं.''