भोपाल। पुलिस की तमाम समझाइश के बाद भी वाहन चालन शराब पीकर वाहन चालने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों से भोपाल पुलिस चालानी कार्रवाई के रूप में पिछले 8 माह में सवा करोड़ से ज्यादा की वसूली कर चुकी है. कोर्ट ने इन सभी वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.
1511 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई: शराब पीकर वाहन चलाने के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों को समझाइश और चालानी कार्रवाई की जा रही है. भोपाल पुलिस के मुताबिक इस साल मार्च माह से लेकर अक्टूबर माह तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 1511 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे. कोर्ट के द्वारा इन वाहन चालकों के खिलाफ 1 करोड़ 31 हजार 100 रुपए का जुर्माना लगाया है.