भोपाल। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कानून को लेकर ट्रक और बस ड्राइवर्स द्वारा हड़ताल को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकारों की मनमानियों की वजह से मध्यप्रदेश सहित देश भर में अराजकता की स्थिति निर्मित हो रही है. बीजेपी सरकारें प्रजातंत्र का मखौल उड़ा रही है. सरकार जन-माने नहीं, बल्कि मनमाने निर्णय ले रही है.
प्रदेश सरकार नहीं संभाल पाई:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि हड़ताल की वजह से पेट्रोल-डीजल, सब्जी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. प्रदेश सरकार को इन परिस्थितियों की पहले से जानकारी थी, लेकिन मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट नए साल के जश्न में डूबे रहे. उन्होंने जनता की इस परेशानी का कोई संज्ञान नहीं लिया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह जनता के मुददे को लेकर तुरंत संज्ञान ले और इसका निराकरण करे.