मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 3 मई से हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, अधिकारियों से बैठक में नहीं बनी सहमति - भोपाल उच्चाधिकारियों की बैठक में नहीं बनी सहमति

अपनी मांगो को लेकर प्रदेशभर के 10 हजार से अधिक डॉक्टर एकजुट हुए हैं जो 3 मई से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे चुके हैं. इससे पहले हजारों डॉक्टरर्स ने जनवरी में एकजुटता के लिए प्रदेश के कई जिलों में हजारों किलोमीटर की पदयात्रा की थी जिसके बाद से ये डॉक्टरर्स सरकार के खिलाफ अपनी मांगो को लेकर लामबंद हैं.

mp doctors strike
एमपी में 3 मई से हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर

By

Published : Apr 19, 2023, 10:02 PM IST

एमपी में 3 मई से हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर

भोपाल।डीएसीपी और मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति के विरोध में डॉक्टर कई समय से लामबंद है. ऐसे में मंगलवार को उनकी चिकित्सा शिक्षा विभाग के एसीएस के सामने बैठक हुई लेकिन 2 घंटे चली वार्ता विफल रही. जिसके बाद सभी डॉक्टर्स ने निर्णय लिया है कि 3 मई से प्रस्तावित हड़ताल पर वह अमल करेंगे और 3 मई से काम बंद कर हड़ताल शुरू करें.सतपुड़ा भवन में चली इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने पिछली बैठक में बनी सहमति एवं अपनी स्वयं के वादों को नकार दिया है, उन्होंने कहा "वित्तीय भार का कोई मामला नहीं है लेकिन डीएसीपी को लेकर जो पिछली निर्णायक बैठक में आमसहमति बनी थी उसे मानने से मना दिया है" एवं 10 हजार शासकीय चिकित्सकों के साथ धोखा कर विडंबना की स्तिथि पैदा कर दी है.

प्रदेशव्यापी आंदोलन: इसके पहले इन डॉक्टर से 27 जनवरी 2023 से मध्यप्रदेश शासकीय, स्वशासी चिकित्सक महासंघ की "चिकित्सा बचाओ-चिकित्सक बचाओ" संपर्क यात्रा ग्वालियर शहर से शुरू होते हुए प्रदेश के तकरीबन समस्त जिलों से एवं 13 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों से 6 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करते हुए 7 फरवरी 2023 को भोपाल में समाप्त हुई थी, अन्य राज्यों की तरह डीएसीपी करियर उन्नयन नीति लागू करने, चिकित्सा जैसे टेक्निकल एवं संवेदनशील विभाग में गैर टेक्निकल प्रशासनिक अधिकारियों की दखलअंदाजी कम करने एवं अन्य वर्षों से लंबित विभागीय विसंगतियों को लेकर 15, 16, 17 फरवरी महासंघ के बैनर तले प्रदेश के समस्त शासकीय चिकित्सकों ने प्रदेशव्यापी आंदोलन किया था, तत्पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात पश्चात उनके निर्देश अनुसार महासंघ के समस्त चिकित्सकों ने 17 फरवरी को अपना आंदोलन वापस लिया था तथा उक्त मुद्दों के निवारण हेतु मुख्यमंत्री के माध्यम से एक उच्च स्तरीय समिति निर्मित की गई थी. जिसे समस्त मुद्दों का अवलोकन कर अनुशंसा सहित अपना प्रतिवेदन समय सीमा में शासन को सौंपना था.

3 बैठके 12 घंटे विमर्श: पिछली कुल 3 बैठकों में लगभग 12 घंटो से ज्यादा के विचार विमर्श के पश्चात 31 मार्च 2023 को समिति की आखिरी व निर्णायक बैठक संपन्न हुई थी, जिसमे बहुतः मुद्दों पर समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की आम सहमति बनी, समिति का सहस्ताक्षर अनुशंसा सहित प्रतिवेदन 31 मार्च को शासन को सौंपा जा चुका है. समिति को प्रतिवेदन दिए आज 2 सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है परंतु मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भी प्रदेश के चिकित्सकों को आज तक कोई भी ठोस निर्णय या आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, जिस से प्रदेश के समस्त 10 हजार से अधिक शासकीय चिकित्सकों में असमंजस व रोष की स्तिथि व्याप्त है.

ये खबरें भी पढ़ें

आंदोलन की चेतावनी: समिति के प्रतिवेदन पर आदेश हेतु महासंघ ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी से पिछले 7 दिनों में मुलाकात कर आवेदन स्वरूप ज्ञापन दिया है. प्रदेश के सभी चिकित्सकों के संगठन ने महासम्मेलन में यह निर्णय लिया है कि ये आदेश ना निकलने की दशा में प्रदेश के सभी 10 हजार चिकित्सक पूर्व में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्थगित आंदोलन को पुनः दिनांक 01 मई से प्रारंभ कर दिनांक 3 मई 2023 से संपूर्ण अनिश्चितकालीन चिकित्सीय कार्य बंद आंदोलन करेगें.

समिति की बैठकों में शासन की तरफ से समिति एसीएस मो. सुलेमान, आयुक्त स्वास्थ डॉ. सुदाम खाड़े, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा जॉन एम किंग्सले, अति. आयुक्त चिकित्सा शिक्षा डॉ पंकज जैन, संचालक स्वास्थ दिनेश श्रीवास्तव, डीएमई. जितेन शुक्ला, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ लोकेंद्र दवे, महासंघ के संयोजक डॉ. राकेश मालवीय, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. माधव हासानी, एमपीएमओए महासचिव डॉ. रितेश तंवर, एमटीए भोपाल सचिव डॉ. अविनाश ठाकुर, सचिव ईएसआई एमओ डॉ. दिनेश मंडावे एवं अन्य नामांकित सदस्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details