भोपाल।प्रदेश में शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल राज्य सरकार के साथ चर्चा के बाद खत्म हो गई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ हुई चिकित्सा महासंघ की बैठक में डॉक्टर्स की मांगों को लेकर हाई पॉवर कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. यह कमेटी चिकित्सकों की तमाम मांगों पर विचार कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी. इसके बाद सरकार समिति के निर्णयों पर विचार कर फैसला लेगी. समिति में महासंघ के तीन प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा. हड़ताल शुरू से मरीज परेशान होना शुरू हो गए थे.
कमेटी में चिकित्सा महासंघ के प्रतिनिधि :अपनी मांगों को लेकर भोपाल सहित प्रदेश भर के सभी मेडिकल कॉलेजों में शुक्रवार से हड़ताल शुरू हुई. हालांकि इस बीच चिकित्सा महासंघ की अपनी मांगों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ चर्चा की. बैठक में डॉक्टरों ने एक-एक कर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा. डॉक्टर्स ने कहा कि कई मांगों को लेकर पहले भी सरकार के सामने अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार एक हाई पॉवर कमेटी गठित करेगी. इस कमेटी में चिकित्सा महासंघ के प्रतिनिधियों को भी रखा जाएगा.