मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP दिनभर: बस एक CLICK और दिनभर की सभी बड़ी खबरें दे-दनादन - mp दिनभर

मध्यप्रदेश में आज दिनभर क्या रही हलचल. प्रदेश में क्या कुछ रहा खास. एमपी की हर छोटी-बड़ी खबर पर एक नजर. देखिए MP दिनभर ईटीवी भारत मध्यप्रदेश पर.

mp dinbhar
बस एक CLICK और दिनभर की सभी बड़ी खबरें

By

Published : Mar 30, 2020, 10:17 PM IST

मध्यप्रदेश में आज दिनभर क्या रही हलचल. प्रदेश में क्या कुछ रहा खास. एमपी की हर छोटी-बड़ी खबर पर एक नजर. देखिए MP दिनभर ईटीवी भारत मध्यप्रदेश पर.

बस एक CLICK और दिनभर की सभी बड़ी खबरें

इंदौर में कोरोना के सात, उज्जैन में एक नए मरीज मिले, प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 47

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. हर दिन इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहां सोमवार को फिर सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जबकि एक महाकाल की नगरी उज्जैन में पॉजिटिव पाया गया है. लिहाजा मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.

सीएम शिवराज ने बांटी खाद्य सामग्री, कहा- न हो परेशान, मिलेगा जरूरत का हर सामान

सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना के मद्देनजर लगातार जायजा ले रहे हैं. आज सीएम शिवराज और भोपाल के पूर्व मेयर आलोक शर्मा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी. सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसी को भी किसी चीच की कमी नहीं होने दी जाएगी. जरुरत की सारी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएगी.

कोरोना से निपटने के लिए सरकार ले रही 750 करोड़ का कर्ज, केंद्र ने बढ़ाई सीमा

मध्य प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक बार फिर बाजार से कर्ज लेने जा रही है. यह कर्ज 750 करोड़ रुपए का होगा. कर्ज लेने के लिए रिजर्व बैंक के माध्यम से टेंडर बुलाए गए हैं. मंगलवार को जिस संस्था का सबसे कम ब्याज दर पर कर्ज देने का प्रस्ताव होगा, उसे मंजूर करते हुए कर्ज लिया जाएगा. सरकार जनवरी 2019 से अभी तक 23600 करोड़ रुपए का कर्ज हो चुकी है. इसे मिलाकर देखा जाए तो प्रदेश के ऊपर दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज हो चुका है.

कोरोना के बीच छात्रावास पहुंचे सीएम, कहा- मामा हैं चिंता की जरूरत नहीं

प्रदेश में लॉकडाउन के कारण किसी को परेशानियों का सामना तो नहीं करना पड़ रहा इसलिए शिवराज खुद मैदान में उतरकर जनता से हाल-चाल पूछ रहे हैं. इस दौरान शिवराज ने महिला आवास मे रह रही बच्चियों से चर्चा की और जाना कि लॉकडाउन के चलते किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है. इसी दौरान महिला आवास में शिवराज सिंह ने सबसे कहा की घर में फोन करके बोल दो कि शिवराज मामा हैं, फिक्र करने की जरूरत नहीं है.

बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी की तबीयत खराब, दिग्विजय सिंह ने कहा- MLA को कराएं आइसोलेट

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी की तबियत खराब बताई गई है. उनकी कोरोना की जांच भी कराई जा रही है कि. इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सरकार से बीजेपी के सभी विधायकों को आइसोलेशन में कराए जाने की मांग की है.

लॉकडाउन में तकनीक बनी सहारा, नरोत्तम मिश्रा ने VC के जरिए अधिकारियों से की चर्चा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन के कारण अपने विधानसभा क्षेत्र और दतिया जिले के अधिकारियों से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालातों का जायजा लिया. इसके साथ ही कलेक्टर रोहित सिंह और एसपी अमन सिंह राठौर से भी अलर्ट के संबंध में जानकारी ली. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया से लोगों की समस्याओं को जल्द निपटाने और उचित सहायता करने की बात कही.

इंदौर में पूरी तरह लॉकडाउन पर कमलनाथ ने जताई आपत्ति, कहा- यह बेहद आपत्तिजनक

इंदौर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां अब तक 20 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसे सरकार ने पूरी गंभीरता से लेते हुए कुछ सख्त निर्णय लिए हैं. जिसके तहत 30 मार्च से 3 दिनों तक के लिए इंदौर पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान केवल दवाइयां ही मिल सकेंगी. इस दौरान दूध भी तीन दिन तक नहीं मिलेगा. शिवराज सरकार के इस निर्णय को लेकर कमलनाथ ने सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया है.

कोरोना के चलते मध्यप्रदेश की जेलों से रिहा होंगे पांच हजार कैदी, सरकार ने जारी किया आदेश

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. वहीं कोरोना वायरस का यह खतरा जेल में बंद कैदियों पर भी मंडरा रहा है. लिहाजा मध्य प्रदेश की जेलों से करीब 5 हजार कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जा रहा है. इसके लिए मध्यप्रदेश शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. पहले चरण में भोपाल सेंट्रल जेल से 210 कैदियों को छोड़ा जाएगा. इसके बाद आने वाले 3 दिनों के भीतर प्रदेश के सभी जिलों से कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जाएगा.

लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया सक्रिय, जमीन के नीचे से कच्ची शराब बरामद

सागर के बरोदिया कला में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमीन के नीचे छिपाकर रखी शराब को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बच्चों ने दी पॉकेट मनी, सीएम के निर्देश पर कलेक्टर ने किया सम्मान

नीमच जिले के खेड़ली गांव के दो बच्चों ने कोरोना वायरस से निपटने की लड़ाई में योगदान देते हुए अपनी पॉकेट मनी दान दी थी. जिसकी सराहना खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने भी की थी. इसी कड़ी में आज दोनों छात्रों का सम्मान किया गया.

आगामी 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं विद्यार्थी स्कूल फीस

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं को कुछ समय के लिए रद्द कर दी गई है.अब माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फीस और परीक्षा में विद्यार्थियों को राहत देते हुए नए आदेश जारी किए हैं.

लॉकडाउन के दौरान दुकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू

इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में बने एक कॉम्पलेक्स की दुकान में आग लग गई, जिससे आस-पास के क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गई, हालांकि दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुई थी संदिग्ध महिला की मौत

शहडोल की महिला की मौत कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुई है, बल्कि दूसरी बीमारी की वजह से हुई, मृतका और उसके पति की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

लॉकडाउनः MP-राजस्थान बार्डर पर फंसे साढ़े 3 हजार मजदूर, घर पहुंचाने में जुटा प्रशासन

लॉकडाउन के चलते फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए प्रशासन की टीमें मुस्तैद हैं. मध्यप्रदेश-राजस्थान बार्डर पर करीब साढ़े तीन हजार मजदूर फंसे हुए हैं. जिन्हें उनके घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

ग्वालियर में हो सकता है टोटल लॉकडाउन, Zomato और Swiggy से होगी खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी

21 दिन के लॉकडाउन के चलते दुकानों पर लोगों की भीड़ कम करने के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन ने एक पहल की है. इसमें जोमैटो और स्विगी के माध्यम से राशन और खादय सामग्री की होम डिलीवरी कराई जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन शहर में ऑनलाइन ऑर्डर पर सामान घर पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है. शहर में किराना, दूध और सब्जी की दुकानों पर बीते दिनों से लगातार भीड़ देखने को मिल रही है, जिस कारण ये फैसला लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details