मध्यप्रदेश में आज दिनभर क्या रही हलचल. प्रदेश में क्या कुछ रहा खास. एमपी की हर छोटी-बड़ी खबर पर एक नजर. देखिए MP दिनभर ईटीवी भारत मध्यप्रदेश पर.
इंदौर में कोरोना के सात, उज्जैन में एक नए मरीज मिले, प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 47
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. हर दिन इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहां सोमवार को फिर सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जबकि एक महाकाल की नगरी उज्जैन में पॉजिटिव पाया गया है. लिहाजा मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.
सीएम शिवराज ने बांटी खाद्य सामग्री, कहा- न हो परेशान, मिलेगा जरूरत का हर सामान
सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना के मद्देनजर लगातार जायजा ले रहे हैं. आज सीएम शिवराज और भोपाल के पूर्व मेयर आलोक शर्मा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटी. सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसी को भी किसी चीच की कमी नहीं होने दी जाएगी. जरुरत की सारी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएगी.
कोरोना से निपटने के लिए सरकार ले रही 750 करोड़ का कर्ज, केंद्र ने बढ़ाई सीमा
मध्य प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक बार फिर बाजार से कर्ज लेने जा रही है. यह कर्ज 750 करोड़ रुपए का होगा. कर्ज लेने के लिए रिजर्व बैंक के माध्यम से टेंडर बुलाए गए हैं. मंगलवार को जिस संस्था का सबसे कम ब्याज दर पर कर्ज देने का प्रस्ताव होगा, उसे मंजूर करते हुए कर्ज लिया जाएगा. सरकार जनवरी 2019 से अभी तक 23600 करोड़ रुपए का कर्ज हो चुकी है. इसे मिलाकर देखा जाए तो प्रदेश के ऊपर दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज हो चुका है.
कोरोना के बीच छात्रावास पहुंचे सीएम, कहा- मामा हैं चिंता की जरूरत नहीं
प्रदेश में लॉकडाउन के कारण किसी को परेशानियों का सामना तो नहीं करना पड़ रहा इसलिए शिवराज खुद मैदान में उतरकर जनता से हाल-चाल पूछ रहे हैं. इस दौरान शिवराज ने महिला आवास मे रह रही बच्चियों से चर्चा की और जाना कि लॉकडाउन के चलते किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है. इसी दौरान महिला आवास में शिवराज सिंह ने सबसे कहा की घर में फोन करके बोल दो कि शिवराज मामा हैं, फिक्र करने की जरूरत नहीं है.
बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी की तबीयत खराब, दिग्विजय सिंह ने कहा- MLA को कराएं आइसोलेट
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी की तबियत खराब बताई गई है. उनकी कोरोना की जांच भी कराई जा रही है कि. इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सरकार से बीजेपी के सभी विधायकों को आइसोलेशन में कराए जाने की मांग की है.
लॉकडाउन में तकनीक बनी सहारा, नरोत्तम मिश्रा ने VC के जरिए अधिकारियों से की चर्चा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन के कारण अपने विधानसभा क्षेत्र और दतिया जिले के अधिकारियों से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालातों का जायजा लिया. इसके साथ ही कलेक्टर रोहित सिंह और एसपी अमन सिंह राठौर से भी अलर्ट के संबंध में जानकारी ली. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया से लोगों की समस्याओं को जल्द निपटाने और उचित सहायता करने की बात कही.
इंदौर में पूरी तरह लॉकडाउन पर कमलनाथ ने जताई आपत्ति, कहा- यह बेहद आपत्तिजनक
इंदौर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां अब तक 20 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसे सरकार ने पूरी गंभीरता से लेते हुए कुछ सख्त निर्णय लिए हैं. जिसके तहत 30 मार्च से 3 दिनों तक के लिए इंदौर पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान केवल दवाइयां ही मिल सकेंगी. इस दौरान दूध भी तीन दिन तक नहीं मिलेगा. शिवराज सरकार के इस निर्णय को लेकर कमलनाथ ने सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया है.