मध्यप्रदेश में आज दिनभर क्या रही हलचल. प्रदेश में क्या कुछ रहा खास. एमपी की हर छोटी-बड़ी खबर पर एक नजर. देखिए MP दिनभर ईटीवी भारत मध्यप्रदेश पर.
कोरोना का कहर: सड़क पर उतरे CM शिवराज, लोगों से की घरों में रहने की अपील
कोरोना के कहर से लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देने के लिए सीएम शिवराज ने खुद मोर्चा संभाला है. लोगों को समझाने के लिए शिवराज सिंह चौहान भोपाल की सड़कों पर उतरें हैं. सीएम शिवराज सिंह ने स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और निगमकर्मियों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आप इसी तरह जनसेवा में लगे रहिए.
MP: 34 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, अब तक दो की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इंदौर में चार और ग्वालियर में एक नए मरीज मिलने से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 34 हो गई है. जिनमें से इंदौर में 19, जबलपुर में 8, भोपाल में 3, शिवपुरी ग्वालियर में 2-2 मरीज है. वहीं अभी कर प्रदेश में कोरोना से दो मौतें हो चुकी हैं.
राज्यपाल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के पहले चार माह में किये जाने वाले व्ययों के लिये मध्यप्रदेश विनियोग (लेखानुदान) अध्यादेश -2020 को अनुमोदन दे दिया गया दिया है. इस वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लेखानुदान में एक लाख 66 करोड़ 74 लाख 81 हजार रुपये का प्रावधान है, जिसका आवंटन वित्त विभाग द्वारा किया जायेगा. आवंटित राशि, राज्य शासन के सभी विभागों को एक अप्रैल 2020 से किये जाने वाले व्ययों के लिये उपलब्ध हो जाएगी.
506 आर्मी बेस में बड़ा हादसा, नाइट्रोजन सिलेंडर फटने से एक सैनिक की मौत, 3 घायल
506 आर्मी बेस वर्कशॉप में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक सैनिक की मौत हो गई वहीं तीन अन्य सैनिक घायल हो गए है. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे का कारण नाइट्रोजन सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है
कमलनाथ ने CM शिवराज को फिर लिखे दो पत्र, किसानों-मजदूरों को राहत राशि देने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज फिर दो पत्र लिखे हैं. जिसमें उन्होंने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों की मदद की मांग की है. इसके साथ ही लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को राशन प्रदान करने की मांग की है.
कोरोना के बीच राहत की खबर, भोपाल में पाए गए तीन पॉजिटिव मरीजों की हालत में सुधार
भोपाल में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए तीनों मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है. वहीं डॉक्टर ने शहरवासियों से किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील भी की है.
कमलनाथ की पीसी में शामिल हुए पत्रकार पर FIR, कोरोना पॉजिटिव होने पर बरती थी लापरवाही
भोपाल में कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेस में शामिल होने वाले पत्रकार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी लापरवाही करने के मामले में पत्रकार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्वालियर में BSF जवान पाया गया कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 2
कोरोना का कहर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज मिला है. यह पॉजिटिव मरीज बीएसएफ का जवान है. जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 9 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी थी, जिनमें से 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और एक की पॉजिटिव आई है.