घंटी बजाकर शिवराज ने जनता कर्फ्यू के लिए लोगों का किया धन्यवाद
भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाम 5 बजे अपने निवास पर थाली और घंटी बजाकर पूरे देश की जनता और कर्मचारियों का धन्यवाद किया.
पढ़ें:- ताली, थाली और घंटी बजाकर शिवराज ने लोगों का किया धन्यवाद, जनता कर्फ्यू का किया समर्थन
कार्यवाहक सीएम कमलनाथ ने दिया आदेश
कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहरों को शटडाउन के चलते निर्धन परिवारों को होने वाली असुविधा को देखते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भोपाल और जबलपुर में अधिकारियों को गरीबों को मुफ्त राशन देने का दिया आदेश है.
कैलाश विजयवर्गीय ने शंख बजाकर कोरोना वीरों को किया सलाम
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने घर की बालकनी पर शाम 5 बजे परिवार के साथ शंख और थाली बजाकर कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों का अभिवादन किया.
पढ़ें:-ताली, थाली और घंटी की आवाज से गूंजा इंदौर, कैलाश विजयवर्गीय ने शंख बजाकर किया सलाम
थावरचंद गहलोत ने थाली बजाकर 'कोरोना वीरों' का दिया साथ
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने जनता कर्फ्यू ने अपने निवास पर परिवार सहित कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे लोगों के लिए थाली बजाई.
पढ़ें:-थावरचंद गहलोत का भी जनता कर्फ्यू को समर्थन, थाली बजाकर 'कोरोना वीरों' का दिया साथ
कोरोना वायरस पर गोपाल भार्गव ने DGP को लिखा पत्र
गोपाल भार्गव ने कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव और DGP को पत्र लिखा. पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने अपील की है कि प्रदेश में सरकार बनने तक प्रदेशवासियों के लिए उचित कदम उठाएं.
पढ़ें:-नेता प्रतिपक्ष ने CS और DGP को लिखा पत्र, कोरोना वायरस के लिए कदम उठाने की अपील
मध्यप्रदेश के 10 जिलों में लॉकडाउन
कोरोना वायरस के चलते एहतियात बरतते हुए प्रदेश के 10 जिलों में लॉक डाउन घोषित किया गया है. जिनमें सिवनी, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा शामिल है, अन्य जिलों में भी किया जा सकता है लॉक डाउन.
पढ़ें:-कोरोना वायरस का कहर, मध्यप्रदेश के 9 जिलों में 14 दिनों तक लॉकडाउन
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर हुई 6
राजधानी में कोरोना वायरस का एक और मरीज पाया गया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने लॉक डाउन करने का फैसला लिया है. तो वहीं जबलपुर में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.
पढ़ें:-भोपाल में भी कोरोना की दस्तक, लंदन से लौटी युवती पाई गई पॉजिटिव
कोरोना वायरस पर मुख्य सचिव ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक
मुख्य सचिव एम. गोपाल रेड्डी की अध्यक्षता में सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना वायरस को रोकने के लिए धर्मगुरुओं से सहयोग करने की अपील की गई.
पढ़ें:-कोरोना वायरस पर मुख्य सचिव ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक, सहयोग करने की अपील
राजधानी में 'जनता कर्फ्यू' के बीच खुली रही शराब दुकानें
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जनता कर्फ्यू के बीच भोपाल की अधिकांश शराब की दुकानें खुली रहीं.
पढ़ें:-राजधानी में 'जनता कर्फ्यू' के बीच खुली रही शराब दुकानें, जवाब देने से बच रहा प्रशासन
ग्वालियर मेडिकल एसोसिएशन ने खुली रखी दुकानें
कोरोना वायरस के चलते आवश्यक सेवाओं में से एक दवा दुकानें रविवार को खुली रही. लियर मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को एक आवश्यक बैठक बुलाकर फैसला किया था कि दवा दुकानें खुली रखी जाएं. जिसके चलते रविवार को दवा दुकाने चालू थी.
पढ़ें:-ग्वालियर मेडिकल एसोसिएशन ने खुली रखी दुकानें, ताकि मरीजों को न हो परेशानी