मध्यप्रदेश मामला : सुप्रीम कोर्ट की दो टूक, 'ये बच्चों की कस्टडी नहीं है'
मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में चार घंटे तक सुनवाई चली. लेकिन कोई निर्णय नहीं आया. अब मामले की सुनवाई गुरुवार होगी. आज हुई सुनवाई में बीजेपी और कांग्रेस के वकीलों ने अपनी-अपनी दलील पेश कीं.
कमलनाथ कैबिनेट ने की बीजेपी विधायक की मांग पूरी, मैहर, नागदा और चाचौड़ा बनेंगे नए जिले
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. कमलनाथ कैबिनेट ने प्रदेश में मैहर, चाचौड़ा और नागदा तीन नए जिले बनाने की घोषणा की है. तीन नए जिले बनने से प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 55 हो जाएगी.
दिग्विजय सिंह को कर्नाटक हाईकोर्ट से झटका, बागी विधायकों से मिलने की याचिका खारिज
बेंगलुरु में रुके कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने पहुंचे दिग्विजय सिंह को जब होटल में नहीं जाने दिया गया, तो वे धरने पर बैठक गए. लिहाजा कर्नाटक पुलिस ने दिग्वजिय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें जबरदस्ती रोका जा रहा है.
बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया समर्थक विधायकों ने फिर जारी किए वीडियो
बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया समर्थक विधायकों ने एक बार फिर अपने वीडियो जारी किए हैं. इन वीडियो में बागी विधायकों ने कहा कि वह दिग्विजय सिंह से नहीं मिलने चाहते हैं. सभी विधायकों ने कर्नाटक सरकार से सुरक्षा मुहैया करना की अपील की है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक कांग्रेस नेत्री ज्ञानवती सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके समर्थकों का पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. उमरिया जिला पंचायत अध्यक्ष और मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने कांग्रेस से त्याग पत्र दे दिया है.
राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेता गिरफ्तार, पीएम और गृह मंत्री के खिलाफ लगा रहे थे नारे
बीजेपी के खिलाफ राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
विधायक लक्ष्मण सिंह ने जारी किया वीडियो, बेंगलुरु में रुके बागी विधायकों से की वापस आने की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने वीडियो जारी कर बेंगलुरु में रुके कांग्रेसी विधायकों से भोपाल आने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी विधायक वापस भोपाल आएं और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें.
पूर्व मंत्री इमरती देवी के बंगले में लगी आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
बेंगलुरु में रुके बागी विधायकों के बंगले पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. ग्वालियर में विधायक मुन्नाला गोयल के घर पर प्रदर्शन हुआ, तो मुरैना में रघुराज सिंह कंसाना के घर पर भी प्रदर्शन किया. जबकि इमरती देवी के बंग्ले में अचानक आग लगने से भी हड़कंप मच गया.