नरसिंहपुर। नरसिंहपुर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आरोप है कि, केंद्र सरकार और आरएसएस ने रामजन्मभूमि की मर्यादा को खंडित किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में ऐसे लोगों को जगह मिल गई है, जिन्होंने हिंदुओं की छवि को नुकसान पहुंचाया है.
पूरी खबर पढ़ें-रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में शामिल किए लोगों पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने जताई आपत्ति
गुना। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 साल बाद 24 फरवरी को गुना में मिलने जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह के ऑफिशियल टूर के दौरान गृह जिले गुना के सर्किट हाउस में उनकी सिंधिया के साथ मुलाकात के लिए 45 मिनट का वक्त रखा गया है. राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि, दोनों नेताओं की इस मुलाकात के क्या सियासी मायने हो सकते हैं.
पूरी खबर पढ़ें- छह साल बाद गुना में होगी दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात
इंदौर। सीएए और एनआरसी को लेकर अभी तक देश में आज भी बयानों को दौर जारी है, वहीं कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने CAA को लेकर कहा है कि, अब ये कानून बन चुका है और कोई भी प्रदेश इसे लागू करने से मना नहीं कर सकता. साथ ही लक्ष्मण सिंह ने IIFA अवॉर्ड को लेकर भी स्थान परिवर्तन की बात करते हुए कहा कि, इसके आयोजन से बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर होगा.
पूरी खबर पढ़ें-CAA बन चुका है कानून, कोई भी प्रदेश इसे लागू करने से नहीं कर सकता मना: लक्ष्मण सिंह
खंडवा। करीब एक महीने से सीएए, एनआरसी को लेकर धरने पर बैठे मुस्लिम नेताओं के समर्थन में शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा खंडवा पहुंची. सुमैया राणा ने मुस्लिम नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिन मुस्लिम नेताओं ने इस बिल का समर्थन संसद में किया है. उन्हें भारत के अल्पसंख्यक माफ नहीं करेंगे और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
पूरी खबर पढ़ें-खंडवा के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सुमैया राणा, कहा- 'CAA का समर्थन करने वाले मुस्लिम नेताओं को नहीं करेंगे माफ'
गुना। गुना में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ सरकार की आबकारी नीति का अध्यन किए बिना ही बेबुनियाद बयान दिया है. जो ये दर्शाता है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने एक अपरिपक्व व अज्ञानी व्यक्ति को अध्यक्ष बना दिया है.
पूरी खबर पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर श्रम मंत्री ने किया पलटवार, बताया अज्ञानी और अपरिपक्व
भोपाल। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही EOW ने बुंदेलखंड पैकेज में हुए घोटाले की जांच तेज कर दी है. जांच एजेंसी वन विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के तत्कालीन अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस जारी करने की तैयारी में है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि, 'दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. बावजूद इसके सरकार केवल बयानबाजी कर रही है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है'.
पूरी खबर पढ़ें-बुंदेलखंड पैकेज की जांच पर बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा- सरकार कर रही है सिर्फ बयानबाजी