कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह पहुंचे इंदौर, गृहमंत्री के साथ भोपाल के लिए रवाना
भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच पिछले 5 दिन से लापता विधायक बिसाहू लाल सिंह का पता चल गया है. बिसाहू लाल सिंह को लेकर कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल बेंगलुरू से भोपाल पहुंच गए है. बिसाहू लाल ने पिछले 3 दिनों से बेंगलुरू में बीजेपी के चंगुल में फंसे होने का आरोप लगाया है. बिसाहू लाल का कहना है कि वे शुरू से ही कांग्रेस के साथ है और रहेंगे.
मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान, कहा- फ्लोर टेस्ट हुआ तो बीजेपी विधायक बदलेंगे पाला
मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापठक के बीच कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट की स्थिति बनी तो कई बीजेपी विधायक कांग्रेस का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है. निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा वापस आ चुके हैं और बाकी तीनों कांग्रेस विधायक भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं.
बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशी चयन को लेकर हुई बैठक, बंद लिफाफे में दिल्ली भेजा नाम
मध्य प्रदेश बीजेपी से राज्यसभा चुनाव प्रत्याशी चयन को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक समाप्त होने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कल दिल्ली में और आज भोपाल में समन्वय समिति के सदस्यों से बात हो गई है. कई सदस्यों से फोन पर भी बात हुई है जो नाम तय हुए है उस पैनल को बंद लिफाफे में केंद्र सरकार को भेज दिया गया है.
हॉर्स ट्रेडिंग पर बोले सांसद ढाल सिंह बिसेन, कहा-यह सारा प्रपंच दिग्विजय सिंह का रचा हुआ है
मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग मामले पर हर दिन कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं के बयान आ रहे हैं. इसी कड़ी में सिवनी-बालाघाट सांसद ढाल सिंह बिसेन का भी बयान सामने आया है. बीजेपी सांसद ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग का मामला है ही नहीं, यह सब कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का मामला है. राज्यसभा के लिए नामांकन प्रारंभ हो रहा है, इसलिए दिग्विजय सिंह, कमलनाथ अपनी-अपनी गोटी फिट करने में लगे हुए हैं. यह पूरा प्रपंच दिग्विजय सिंह का रचा हुआ है और विलेन के रूप में भाजपा को दिखाना चाह रहे हैं.
राज्यसभा जाने के लिए दिग्गी और सिंधिया कर रहे हैं सियासी ड्रामा: कमल पटेल
मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच पूर्व राज्य मंत्री और विधायक कमल पटेल ने कहा कि, राज्यसभा जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सियासी ड्रामा कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी को बदनाम करने की भी साजिश रची जा रही है. विधायक का कहना है कि, जिस दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे, उस दिन सरकार गिर जाएगी.