लापता तीन विधायकों पर बोले दिग्विजय सिंह, कहा- शेरा या बीजेपी के अरविंद भदौरिया से पूछिए कहां हैं विधायक
भोपाल। मध्यप्रदेश का सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. इसमें अब कांग्रेस के लापता तीन विधायकों को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान आया. जिसमें उन्होंने कहा कि तीनों विधायक कहां हैं, यह शेरा से पूछिए या फिर बीजेपी के अरविंद भदौरिया से. तीनों विधायकों की लोकेशन उनके परिजन बताएंगे.
देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें भोपाल पहुंचे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, कहा- 'होली से पहले मंत्री बन जाऊंगा'
मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच बेंगलुरू से भोपाल लौटे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि वे होली से पहले ही मंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि वे सीएम कमलनाथ के साथ हैं, उन्हें कोई बंधक नहीं बना सकता. इसी क्रम में विधायक शेरा दिल्ली के लिए भी रवाना हो गए हैं, उन्होंने सियासी और निजी कारणों के कारण दिल्ली जाने की बात कही है.
वित्त मंत्री तरूण भनोत का बयान, कहा- विधायक शेरा की अपेक्षाओं को किया जाएगा पूरा
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की मुख्यमंत्री कमलनाथ से हुई मुलाकात के बाद वित्त मंत्री तरूण भनोत ने कहा कि सुरेंद्र सिंह शेरा सीनियर विधायक हैं और कांग्रेस पार्टी को भी उनका समर्थन है. विधायक शेरा की जो भी अपेक्षा है, उसे पूरा किया जाएगा. इसके अलावा बेंगलुरु में जन प्रतिनिधि के साथ हुई घटित घटना पर नाराजगी जताई.
बीजेपी विधायक संजय पाठक का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस ज्वॉइन करने के लिए है भारी दबाव
बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कमलनाथ सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया. संजय पाठक ने कहा कि उन पर भारी दबाव बना हुआ है. उन पर कांग्रेस ज्वॉइन करने का दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं, बीजेपी में थे और बीजेपी में ही रहेंगे.
ब्लॉग लिखकर CM कमलनाथ का BJP पर निशाना, कहा- बीजेपी ने MP को कर दिया कलंकित
मध्यप्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच सीएम कमलनाथ अलग ही अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने ब्लॉग लिखकर कहा कि मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि बीजेपी के नेता सत्ता के लालच में प्रजातंत्रीय निर्णय की ही सौदेबाजी करने लगेंगे. उन्होंने लिखा कि आज सचमुच बीजेपी नेताओं के इस अशोभनीय आचरण ने मध्यप्रदेश के इतिहास और वैभवशाली विरासत को कलंकित करने की कोशिश की.
ऑपरेशन लोटस 2.0 के बाद एक्शन में सरकार, पूर्व मंत्री संजय पाठक के रिसोर्ट पर चला बुल्डोजर
पिछले 3 से 4 दिनों से चल रही प्रदेश की राजनीति की उठापटक में अब नया मोड़ सामने आया, उमरिया जिले अंतर्गत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में पूर्व मंत्री संजय पाठक द्वारा पूर्व में अवैध रूप से बनवाए गए रिसोर्ट पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की गई.
नारायण त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन !
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति से मिलने पहुंचे. मीडिया से बचते हुए नारायण त्रिपाठी बंगले से बाहर निकले और रवाना हो गए. कयास लगाए जा रहे हैं कि नारायण त्रिपाठी जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस ने ऐसा रायता फैलाया है, जो अब उन पर समेटा नहीं जा रहा
मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट के जरिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूरी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐसा रायता फैलाया है जो अब उन पर समेटा नहीं जा रहा है.
MP बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में पूछा गया विवादित सवाल, बीजेपी ने जताया विरोध
मध्यप्रदेश में राज्य बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर विवाद शुरू हो गया है. शनिवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 'आजाद कश्मीर' को लेकर सवाल पूछे गए, जिसपर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश सरकार पर लगातार निशाना साध रही है.
विवादित सवाल पर CM ने जताई नाराजगी, अधिकारी को किया गया निलंबित
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की परीक्षा के सामाजिक विज्ञान के पेपर में पूछे गए विवादित सवाल को लेकर सीएम कमलनाथ ने गहरी नाराजगी जताई है. इस पेपर में मानचित्र में 'आजाद कश्मीर' को दर्शाने का सवाल दिया गया था. सीएम ने नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. वहीं प्रश्न पत्र तैयार करने वाले अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
कोरोना को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, प्रदेश में तैयारियां नाकाफी
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने राज्य सरकार से कोरोना वायरस को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में जवाब मांगा. कोरोना वायरस को लेकर कोर्ट में वकील सुनील जैन ने जनहित याचिका लगाई थी, जिसमें राज्य सरकार की तैयारियों को नाकाफी बताया गया था. जिस पर कोर्ट ने नोटिस जारी कर एक हफ्ते के भीतर सरकार से जवाब मांगा है.
स्वरा भास्कर ने साध्वी प्रज्ञा पर साधा निशाना, कहा- 'संसद में हमने एक आतंक आरोपी को भेजा है'
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का विवादित बयान वायरल हुआ है. विवादित बयान में स्वरा भास्कर ने बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तरफ इशारा किया है. उन्होंने कहा है कि 'हमने पिछले साल संसद में एक आतंक आरोपी को भेजा है और अच्छे नम्बरों से लोकसभा चुनाव में जिता कर भेजा है'.
CAA और NRC के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर
मध्य प्रदेश की राजधानी और कुछ जिलों में भी सीएए, एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. मैदानी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ खास तौर पर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. व्हाट्सएप ग्रुप समेत सभी सोशल साइट्स पर किए जाने वाले पोस्ट और अफवाहों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भी की जा रही है.