विधानसभा में खादी पहनकर आएंगे विधायक ! भेंट किया जाएगा चरखा
विधानसभा में खादी पहनकर आएंगे विधायक
भोपाल। महात्मा गांधी की जयंती के 150वें साल में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति की पहल पर विधानसभा के बजट सत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है. जिसके तहत विधायक एक दिन खादी की वेशभूषा में नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही विधायकों को विधानसभा की तरफ से गांधी जी की पीतल की मूर्ति और उनका चरखा भेंट किया जा सकता है.
किसान सम्मेलन का आयोजन, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को बांटे ऋण माफी के प्रमाण पत्र
सीएम कमलनाथ ने किसानों को बांटे ऋण माफी के प्रमाण पत्र
आगर-मालवा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसान सम्मेलन आयोजित किया गया.सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सीएम कमलनाथ ने 2 लाख रुपये तक के कर्ज वाले किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की और प्रमाण पत्र बांटे. इसी दौरान उन्हेंने आगर-मालवा में 865 करोड़ 72 लाख रुपय की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया.
सरकार गिराने BJP दे रही कांग्रेस विधायकों को 30 करोड़ का ऑफरः दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर आरोप, 'BJP दे रही कांग्रेस विधायकों को 30 करोड़ का ऑफर'
भोपाल। प्रदेश की सियासत में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के एक बयान से सियासी घमासान मच गया है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ नेता कांग्रेस विधायकों को 25 से 30 करोड़ रुपए का लालच देकर तोड़ने में जुटे हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया है.
माइनिंग लीज में स्टांप ड्यूटी दोगुनी करने की तैयारी, 200 करोड़ तक बढ़ सकता है राजस्व
माइनिंग लीज में स्टांप ड्यूटी दोगुनी करने की तैयारी
भोपाल। केंद्र सरकार के बजट में 14 हजार करोड़ से ज्यादा की कटौती के बाद राज्य सरकार अपनी आय बढ़ाने के लिए नए-नए रास्ते खोज रही है. इसके तहत अब सरकार विभिन्न निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदारों से वर्क आर्डर पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी और माइनिंग लीज लगने वाली स्टांप ड्यूटी को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. सरकार को इससे करीब 200 करोड़ की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है.
बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस में शामिल होने को तैयार- सज्जनसिंह वर्मा
सज्जनसिंह वर्मा ने किया बड़ा दावा
इंदौर। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. जिनको कांग्रेस में लाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
दिल्ली दंगा: दिग्विजय सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा- नहीं है CAA की जरूरत