मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP दिनभर: बस एक CLICK और दिनभर की सभी बड़ी खबरें दे-दनादन - mp dinbhar special program

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति, अपराध, खेल, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए है खास. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर लगाया सरकार गिराने का आरोप तो वहीं कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस में शामिल होने को तैयार, CAA को लेकर दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना तो सीएम कमलनाथ ने किसानों को बांटे कर्ज माफी के प्रमाण पत्र, जबकि अतिथि विद्वानों के लिए जीतू पटवारी ने किया बड़ा एलान, देखिए एमपी में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी खबरें...

mp dinbhar
एमपी दिनभर

By

Published : Mar 2, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:03 PM IST

विधानसभा में खादी पहनकर आएंगे विधायक ! भेंट किया जाएगा चरखा

विधानसभा में खादी पहनकर आएंगे विधायक

भोपाल। महात्मा गांधी की जयंती के 150वें साल में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति की पहल पर विधानसभा के बजट सत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है. जिसके तहत विधायक एक दिन खादी की वेशभूषा में नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही विधायकों को विधानसभा की तरफ से गांधी जी की पीतल की मूर्ति और उनका चरखा भेंट किया जा सकता है.

दिनभर की सभी बड़ी खबरें दे-दनादन

किसान सम्मेलन का आयोजन, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को बांटे ऋण माफी के प्रमाण पत्र

सीएम कमलनाथ ने किसानों को बांटे ऋण माफी के प्रमाण पत्र

आगर-मालवा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसान सम्मेलन आयोजित किया गया.सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सीएम कमलनाथ ने 2 लाख रुपये तक के कर्ज वाले किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की और प्रमाण पत्र बांटे. इसी दौरान उन्हेंने आगर-मालवा में 865 करोड़ 72 लाख रुपय की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया.

सरकार गिराने BJP दे रही कांग्रेस विधायकों को 30 करोड़ का ऑफरः दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर आरोप, 'BJP दे रही कांग्रेस विधायकों को 30 करोड़ का ऑफर'

भोपाल। प्रदेश की सियासत में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के एक बयान से सियासी घमासान मच गया है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ नेता कांग्रेस विधायकों को 25 से 30 करोड़ रुपए का लालच देकर तोड़ने में जुटे हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया है.

माइनिंग लीज में स्टांप ड्यूटी दोगुनी करने की तैयारी, 200 करोड़ तक बढ़ सकता है राजस्व

माइनिंग लीज में स्टांप ड्यूटी दोगुनी करने की तैयारी

भोपाल। केंद्र सरकार के बजट में 14 हजार करोड़ से ज्यादा की कटौती के बाद राज्य सरकार अपनी आय बढ़ाने के लिए नए-नए रास्ते खोज रही है. इसके तहत अब सरकार विभिन्न निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदारों से वर्क आर्डर पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी और माइनिंग लीज लगने वाली स्टांप ड्यूटी को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. सरकार को इससे करीब 200 करोड़ की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है.

बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस में शामिल होने को तैयार- सज्जनसिंह वर्मा

सज्जनसिंह वर्मा ने किया बड़ा दावा

इंदौर। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. जिनको कांग्रेस में लाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

दिल्ली दंगा: दिग्विजय सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा- नहीं है CAA की जरूरत

दिग्विजय सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

दिल्ली/भोपाल। दिल्ली हिंसा को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है, इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, देश में सीएए की जरूरत नहीं है, तो इसे क्यों लाया गया.

उज्जैन स्थित तेजस टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की दर्जनों गाड़ियां बुझाने में जुटी

उज्जैन स्थित तेजस टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन के उद्योगपुरी में संचालित होने वाली तेजस टेक्सटाइल मिल में भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए 12 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी विकराल रुप धारण कर चुकी है कि, उसे काबू करना मुश्किल था. भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान होना बताया गया है.

शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का बड़ा ऐलान, अतिथि विद्वानों के लिए निकाले जाएंगे 1200 से ज्यादा पद

शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का बड़ा ऐलान

भोपाल। भोपाल में शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अतिथि विद्वानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अतिथि विद्वानों के लिए साढ़े 1200 पदों पर वैकेंसी जारी की जाएगी. जीतू पटवारी ने कहा कि किसी भी व्यवस्था को बनाकर उसका क्रियान्वयन करने में वक्त लगता है.

बैकफुट पर विधायक रामबाई, कहा- 'गोविंद सिंह मेरे पिता समान जो सजा देंगे मुझे मंजूर'

बैकफुट पर बसा से निलंबित विधायक रामबाई

दमोह। राजनीति में पिछले साल भर से सुर्खियों में रहने वालीं पथरिया से बीएसपी की निलंबित विधायक रामबाई सिंह ने एक और बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह जो सजा देना चाहें दे सकते हैं, यह बयान रामबाई ने तब दिया है जब मंत्री ने रामबाई के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने कि बात कही है.

पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

ग्वालियर। ग्वालियर के डीडी नगर इलाके से पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 5 पुरुष और 4 महिला आरोपी शामिल हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.

वन विभाग को मिला तेंदुए का शावक, इंदौर चिड़ियाघर में किया गया शिफ्ट

इंदौर चिड़ियाघर में किया शिफ्ट किया गया तेंदुए का शावक

धार के बाग वन क्षेत्र के पाडल्या रेंज में तेंदुए का शावक मिला है. शावक की मां के नहीं मिलने पर उसे इंदौर के चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया गया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details