16 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा एमपी का बजट सत्र, 20 मार्च को पेश होगा बजट
भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च 2020 से शुरू होगा. देर रात राज्यपाल लालजी टंडन ने अधिसूचना जारी की है. बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगी. ये सत्र 13 अप्रैल तक चलेगा, इस दौरान वित्त मंत्री तरुण भनोत 20 मार्च को 2020-2021 का बजट पेश करेंगे.
दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन कोरोना वायरस को लेकर CM कमलनाथ ने की सावधानी बरतने की अपील
भोपाल। कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. इस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है. इसके बचाव एवं सावधानी के बारे में सभी आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
अम्बिकापुर की राजमाता के अंतिम संस्कार में पहुंचे दिग्विजय सिंह , केंद्र सरकार पर बोला हमला
अम्बिकापुर की राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के अंतिम संस्कार में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार पर राज्य सरकारों का अधिकार छिनने का आरोप लगाया और केंद्र सरकार के बजट पर भी सवाल खड़े किए.
सभी विद्यालयों-मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ जरूरी, कैलाश विजयवर्गीय का विवादित ट्वीट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित द्वीट किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर लिखा कि 'जो हनुमानजी की शरण में आता है, उसे आशीर्वाद मिलता है. अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों और मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो.
कैलाश विजयवर्गीय पर जीतू पटवारी का पलटवार, कहा- भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे
कैलाश विजवर्गीय के विवादित ट्वीट पर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे.
दिल्ली में केजरीवाल की जीत के बाद विवेक तन्खा का ट्वीट- जनता बीजेपी को पंसद नहीं कर रही
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आम आदमी पार्टी की जीत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा है कि, दिल्ली विधानसभा के चुनाव का परिणाम बहुत चौंकाने वाला है, इस परिणाम ने ये साबित कर दिया है कि जनता बीजेपी को पसंद नहीं कर रही है.
कुसुम मेहदेले के ट्वीट पर बीजेपी में घमासान, कांग्रेस ने लगाया अंतर्कलह का आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद कुसुम मेहदेले के एक ट्वीट से बीजेपी में घमासान मच गया है. उन्होंने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष, राम मंदिर, 370, एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए अंतर्कलह का आरोप लगाया है.
इंदौर के मंदिर में सेवादार बने गोधरा कांड के दोषी, 7 को भेजा गया जबलपुर
गुजरात के गोधरा में हुए सांप्रदायिक दंगों के दोषी इन दिनों इंदौर के एक मंदिर में सेवादार बने हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 15 आरोपियों को सेवा के बदले सशर्त जमानत दी है. कोर्ट की शर्तों के मुताबिक दोषियों को इंदौर के खंडवा रोड स्थित एक मंदिर में सेवा कार्य करने का जिम्मा सौंपा गया है. सभी सुबह 5:00 बजे उठकर मंदिर में साफ सफाई कर पूजा की तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं में लग जाते हैं.
युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृह और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों और निजी सुरक्षा के सर्वोच्च संगठन सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि युवाओं को निजी सुरक्षा की विश्व स्तरीय ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश में सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस संस्थान स्थापित किए जाएंगे.
व्यवस्थाएं सुधारने के लिए मंत्रणा परिषद की सिफारिश पर तीन समितियों का गठन
प्रदेश की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए मंत्रणा परिषद की सिफारिश पर तीन समितियों का गठन किया गया है, प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण, खेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी और आदिवासियों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत विकास नीति निर्धारण के लिए इन समितियों का गठन किया गया है.
धनकुबेर निकला सहकारिता निरीक्षक, लोकायुक्त की कार्रवाई में मिली लाखों की संपत्ति
लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उज्जैन में सहकारिता निरीक्षक निर्मल राय के घर पर छापा मारा. लोकायुक्त टीम को अब तक निर्मल राय के घर से 12 लाख रुपए कैश, ज्वैलरी, दो बैंक लॉकर, लग्जरी गाड़ियां सहित अन्य कई दस्तावेज मिले हैं. यह पूरा मामला आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का है.
कामको फूड प्राइवेट लिमिटेड पर इनकम टैक्स का छापा, दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी
इंदौर में आयकर विभाग ने लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित संजय सवानी के कामको फूड प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान कपंनी से संबंधित कई दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. कंपनी से जुड़े कई ठिकानों पर अधिकारियों ने अपनी कुर्सी जमा रखी है तो वहीं कंपनी के कई आय से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
फिल्म सेमिनार में जबलपुर में फिल्म सिटी बनाए जाने पर होगी चर्चा, मुंबई से आएंगे निर्माता-निर्देशक
जबलपुर में फिल्म सिटी निर्माण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें फिल्म सिटी की संभावनाओं पर अधिकारी फिल्मों के निर्माता और निर्देशक से चर्चा करेंगे. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर प्रशासन करा रहा है. इस सेमिनार में मुंबई से कई फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को आमंत्रित किया गया है.