मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP दिनभर: बस एक क्लिक और दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन - mp dinbhar special program of etv bharat

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति, अपराध, खेल, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए है खास. दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम पर नेताओं की प्रतिक्रिया. राजधानी भोपाल में हुआ राष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन, तो वहीं मंडला में ईटीवी भारत की खबर हुआ बड़ा असर, सतना में स्कूल बस हादसे का शिकार, इसके अलावा क्या कुछ रहा खास, देखिए एमपी में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी खबरें.

mp dinbhar special program of etv bhara
MP दिनभर

By

Published : Feb 11, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 9:47 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नहीं खुला खाता ! कमलनाथ बोले- पहले से जानते थे

भोपाल। दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाण आज घोषित हुए हैं. जिसमें कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. दिल्ली विधानसभा चुानव में कांग्रेस का खाता नहीं खुलने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वो पहले से सब जानते थे. उन्होंने बीजेपी की हार पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी का क्या हश्र हुआ ये बड़ी बात है.

बस एक क्लिक और दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन

शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज, कहा- बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी है
दिल्ली चुनाव परिणाम पर सीएम कमलनाथ के बायन पर शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. शिवराज सिंह ने कहा कि, जो तबाह हो गए, वो हम पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को सबकुछ पता था, तो फिर कमलनाथ दिल्ली में स्टार प्रचाकर बनकर क्यों गए.

दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- कोई मशीन टेंपर प्रूफ नहीं
आज दिल्ली विधानसभा के परिणाण घोषित हो गए हैं. इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर एक बार फिर सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने वोटों की गिनती पोस्टल बैलेट से कराने की मांग की है.

ETV भारत से 'जल पुरुष' ने की बातचीत, कहा- राइट टू वाटर अच्छी पहल
राजधानी भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय जल सम्मेलन में जल पुरुष के नाम से मशूहर राजेंद्र सिंह ने भी शिरकत की. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भरपूर पानी है, लेकिन इसका ठीक से प्रबंधन नहीं होने की वजह से लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है.

जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने जग्गी बासुदेव पर दिया विवादित बयान, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
राजधानी भोपाल में आयोजित जल सम्मेलन में शामिल हुए जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने जग्गी वासुदेव को लेकर विवादित बयान दिया. राजेंद्र सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पूर्व में जग्गी वासुदेव को जो फंड दिया गया था, उसके उपयोगिता की जांच होनी चाहिए.

भीषण सड़क हादसे में 9 की मौत, 15 घायल, मंदसौर के थे मृतक
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटा राजमार्ग पर भीड़स सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मृतक और घायल में कुछ लोग मंदसौर जिले के संधारा गांव रहने वाले बताए गए हैं.

अनियंत्रित स्कूल बस पलटने से 20 बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर
सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के शिवसागर गांव के पास एक स्कूल बस हादसे की शिकार हो गई, हादसे में 20 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जबकि 4 बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का इलाज कोठी अस्पताल में चल रहा है.

ईटीवी भारत की खबर का असर, नर्मदा को मिलेगा गंदे नालों से छुटकारा
मंडला में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. प्रदेश सरकार ने 114 करोड़ की सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को मंजूरी दी है. अब नर्मदा नदी में शहर भर के गंदे नाले नहीं मिलेंगे, क्योंकि जल्द ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवर नेटवर्क को मंजूरी के बाद ये नाले नर्मदा की तरफ अपना रूख नहीं करेंगे.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने क्यों छुए सीएमओ के पैर ?
भिंड दौरे पर पहुचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नाली में गंदगी देख खुद सफाई के लिए उतर गए और हाथ में फावड़ा लेकर नाली की सफाई की. इसी दौरान मौके पर पहुंचे नगरपालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के मंत्री ने पैर छूते हुए नालों की सफाई करने की गुजारिश की.
वीडियो

अजब एमपी का गजब प्रशासन, सूनी गौशाला का कराया लोकार्पण तो मंत्री ने लगाई फटकार
दतिया के दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने भांडेर के विछोदना गांव में बनी गौशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ भगवान सिंह जाटव को जमकर फटकार लगाई. मंत्री इस बात से नाराज हो गए थे कि लोकार्पण के दौरान गौशाला में एक भी गाय नहीं थी. जिला प्रशासन ने नम्बर बढ़ाने के चक्कर में गौशाला में बिना गायों के लोकार्पण करवा दिया, जिस पर मंत्री भड़क गए.
वीडियो

आस्था या अंधविश्वास: सांप के दर्शन के लिए लग रहा श्रद्धालुओं का तांता
नरसिंहपुर के राजमार्ग चौराहे के पास NH- 26 से लगे एक खेत में नागदेवता लोगों की आस्था के केंद्र बने हुए हैं. 3 दिन से यहां लोगों का हुजूम लगा है, वाकायदा प्रसाद नारियल की दुकानें सज गई हैं और लोग नाग के दर्शन कर रहे हैं. लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि इस मामले में वन विभाग तीन दिन से चुप्पी साधे हुए है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details