भोपाल। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के तीसरे दिन मध्यप्रदेश के DGP विवेक जौहरी ने प्रदेश की जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है. साथ ही DGP ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक मध्य प्रदेश में 169 लोगों के खिलाफ 99 FIR दर्ज की गई है.
DGP विवेक जौहरी ने की लोगों से अपील, पुलिस का करें सहयोग - मध्य प्रदेश न्यूज
मध्य प्रदेश के DGP विवेक जौहरी ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.
DGP विवेक जौहरी की अपील
मध्य प्रदेश के DGP विवेक जौहरी ने बताया कि जरूरी सामानों के लिए शहर के अंदर आने वाले भारी वाहनों को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. उनका आवागमन लगातार जारी है. साथ ही DGP ने यह भी कहा कि राज्य शासन ने लॉकडाउन को लेकर जो नियम लागू किए हैं, उनका पालन करना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.