मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के खिलाफ विशेषधिकार हनन का प्रस्ताव, सांसद ने की कार्रवाई की मांग - MP Rakesh Singh

सांसद राकेश सिंह ने कहा कि विगत दिनों सदन में कांग्रेस नेता और राहुल गांधी ने असंसदीय आचरण किया, जो संसदीय गरिमा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है. इसको लेकर सांसद ने सभापति से मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ सदन की अवमानना और विषेशाधिकार हनन की कठोरतम कार्रवाई की जाए.

Proposal for breach of privilege against Rahul Gandhi
राहुल गांधी के खिलाफ विशेषधिकार हनन का प्रस्ताव

By

Published : Feb 13, 2021, 10:09 AM IST

जबलपुर। लोकसभा में गत दिवस कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी द्वारा सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाया गया था. सदन की अवमानना करने के लिए लोकसभा के मुख्य सचेतक और सांसद राकेश सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विषेशाधिकार हनन का प्रस्ताव देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

राकेश सिंह ने क्या कहा ?

सदन में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव देते हुए सांसद राकेश सिंह ने कहा कि भारत के लोकतंत्र का सम्पूर्ण विश्व में सम्मान है. प्रधानमंत्री ने कहा भी है कि यह सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं, लेकिन अत्यंत प्राचीन भी है. मेरा अनुभव है कि जो सदस्य पहली बार सदन में चुनकर आते है, वे भी जानते है कि लोकतंत्र का यह सर्वोच्च मंदिर नियमों और परंपराओं से चलता है, लेकिन चार बार का कोई मंदबुद्धि बालक इस बात को नहीं जानता. वह खुद इस बात को नहीं जानता, तो कोई बात नहीं, लेकिन अपनी अनभिज्ञता के कारण वह सदन की गरिमा को ठोकर मारे यह स्वीकार नहीं है.

हिंदुस्तान के किसानों के सामने अंग्रेज नहीं टिक पाए, मोदी कौन हैं : राहुल गांधी

असंवैधानिक और अनुचित है घटना

सांसद राकेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सदन में अगर मौन रखना चाहते थे, तो उन्हें इसके लिए सूचना देकर संसदीय प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई का आग्रह करना था, लेकिन कांग्रेस के युवराज को प्रक्रिया और नियमों को निभाना उनके वंशानुगत राज करने के अहंकार के सामने जरूरी नहीं लगता. यह घटना असंवैधानिक और अनुचित है, जो विशेषाधिकार और सदन की अवमानना के अंतर्गत आती है.

देश को नीचा दिखाने का एकमात्र एजेंडा

सांसद राकेश सिंह ने कहा कि कई अवसरों पर हमने देखा और अनुभव किया कि संसद की प्रतिष्ठा और गरिमा का चीरहरण करना राहुल गांधी की प्रवत्ति बनती जा रही है. राहुल गांधी के संस्करों में नियम और प्रक्रिया में रहना दिखाई नहीं देता. वे जब भी सदन में किसी विषय पर संवाद करते है, तो हमेशा गरिमा के साथ खिलवाड़ करते है. उनकी बातों का न कोई आधार होता है और न कोई साक्ष्य होता है. केवल झूट की बुनियाद होती है. देश को भ्रमित करने का, देश को तोड़ने का और देश को नीचा दिखाने का एकमात्र एजेंडा होता है. सांसद सिंह ने सभापति से मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ सदन की अवमानना और विशेषाधिकार हनन की कठोरतम कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details