भोपाल।यदि आप भी इंटरनेट पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं तो सावधान हो जाएं. हैकर हर तरह से आप पर और आपकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. भोपाल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमे अपने बेटे के इलाज के लिये एक मां ने इंटरनेट पर अस्पताल सर्च कर रही थी. इसी दौरान उसे एक अस्पताल का नंबर मिला. महिला ने जब उस नंबर पर संपर्क किया तो बात करने वाले युवक ने फार्म भरने के नाम पर 50 रुपए जमा करवा लिए. उसके तत्काल बाद महिला के बैंक खाते से तीन किस्तों में 1 लाख रुपए उड़ गए.
सायबर सेल में शिकायत :महिला ने इसकी शिकायत सायबर सेल में की. जांच के बाद मामला कमला नगर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि सायबर सेल क्राइम ब्रांच ने एक जांच प्रतिवेदन भेजा था, जिसमें रीना रघुवंशी नाम की एक महिला जोकि थाना क्षेत्र के नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहती है. मार्च के महीने में उनके बेटे की तबियत खराब थी. उसके इलाज के लिए रीना ऑनलाइन अस्पताल सर्च कर रही थी. इस दौरान उनको हर्ष अस्पताल नाम से एक अस्पताल दिखा. महिला ने दिए गए नंबर पर बात की तो एक युवक ने कॉल रिसीव किया.