भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. चुनाव आयोग ने भी इस पूरे मामले में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं. ऐसे में सभी जगहों पर लगे पोस्टर और बैनर हटाने का काम किया जा रहा है. इस पूरे मामले में अब साइबर क्राइम द्वारा चुनाव में लगे अधिकारी व कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें चुनाव ड्यूटी को लेकर साइबर अपराधियों द्वारा बनाए जा रहे जाल को लेकर सतर्क किया गया है.
किसी भी तरह का ओटीपी न करें शेयर: मध्य प्रदेश साइबर क्राइम द्वारा चुनावी ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों के लिए साइबर फ्रॉड से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही साइबर ठगों ने चुनाव में लगने वाली ड्यूटी के कर्मचारियों को ठगी में फंसाने के लिए एक नया जाल बिछा लिया है. वह कर्मचारियों को फोन करके ड्यूटी वेरीफाई करने के नाम पर ओटीपी मांग रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों से कहा जा रहा कि वे किसी को भी किसी प्रकार का ओटीपी जो की उनके मोबाइल में आए, वह किसी को शेयर ना करें, क्योंकि उस ओटीपी से वह ठगी के शिकार हो सकते हैं.