मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Cunav 2023: प्रेस वार्ता में पत्रकार पर चिल्लाए कमलनाथ, बोले-अब स्कूटी के बाद शिवराज हेलीकॉप्टर की करेंगे घोषणा

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर कांग्रेस-बीजेपी द्वारा लगातार बयानबाजी और वादे जारी हैं. इसी बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. इस दौरान सवालों के बीच कमलनाथ गुस्सा गए और केमरापर्सन पर चिल्ला उठे.

MP Cunav 2023
कमलनाथ

By

Published : Jun 14, 2023, 3:36 PM IST

पत्रकार पर चिल्लाए कमलनाथ

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ पत्रकारों पर भड़क उठे. दरअसल मीडिया से चर्चा के दौरान कैमरा पर्सन उन्हें बैठने का कह रहे थे, इस पर कमलनाथ अपना आपा खो बैठे. इसके पहले चर्चा के दौरान कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बच्चों को स्कूटी दिए जाने के सरकार के फैसले पर कहा कि अब शिवराज सिंह की अगली घोषणा होगी कि वह स्कूटी के अलावा हेलीकॉप्टर भी देंगे. मैं शिवराज को गाने में, नाचने में, घोषणाओं और झूठ में नहीं हरा सकता, लेकिन मैं उन्हें सच्चाई के मामले में हरा सकता हूं.

कमलनाथ बोले मैं कहूंगा 1 हजार, तो शिवराज बोलेंगे 15 हजार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं प्रदेश के जिलों का लगातार दौरा कर रहा हूं. मुझे आम भावनाओं की पहचान है. मैंने 44 साल चुनाव लड़ा है. आज आम जनता जानती और समझती है कि यह सब सीएम शिवराज की घोषणा और नाटक है. आज हमने हजार रुपए कहा तो वे 15000 रुपए कहेंगे. जनता यह समझ रही है कि यह सब शिवराज की नौटंकी है. मुझे पूरे मतदाताओं पर विश्वास है.

शिवराज पर कमलनाथ का तंज

मैं शिवराज का नहीं हरा सकता:कमलनाथ ने कहा कि मैं आज शिवराज को गाने में नाचने में और घोषणाओं में नहीं हरा सकता. मैं उन्हें झूठ में भी नहीं हरा सकता, लेकिन सच्चाई के मामले में मैं उन्हें हरा सकता हूं. वहीं दमोह जिले में गंगा जमुना स्कूल को गिराए जाने के सवाल पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि बिना सही जांच किए किसी पर बुलडोजर चला देना, यह बहुत गलत है और यह किस उद्देश्य किया जा रहा है, यह समझने की बात है. आखिर क्यों यह इसमें उलझे हुए हैं, यह समझना चाहिए.

बीजेपी के पेट में दर्द क्यों: इसके अलावा जबलपुर की यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी द्वारा मां नर्मदा की पूजा अर्चना किए जाने को लेकर बीजेपी द्वारा उन्हें मौसमी हिंदू बताए जाने पर कमलनाथ ने कहा कि अगर हम पूजा करते हैं तो बीजेपी के पेट में दर्द क्यों होता है. यदि मैं मंदिर जा रहा हूं तो बीजेपी को क्या परेशानी हो रही है. क्या इन्होंने धर्म का ठेका ले रखा है. पीएम मोदी की मध्य प्रदेश यात्रा पर कमलनाथ ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अच्छा है, वे भी मैदान में आएं, हम भी मैदान में हैं. जनता समझदार है, सब समझती है.

यहां पढ़ें...

भड़के कमलनाथ, बीजेपी बोली- इतने गुस्से में क्यों: उधर मीडिया से चर्चा के आखिर में कमलनाथ से शिवराज कैबिनेट द्वारा बच्चों को ई-स्कूटी दिए जाने के फैसले पर रिएक्शन मांगा. तब तक कमलनाथ कुर्सी से उठ गए थे. सवाल सुनकर वे फिर लौटे और खड़े होकर बोलने लगे. इस पर कैमरापर्सन ने उनसे बैठने के लिए कहा, यह सुनकर कमलनाथ अपना आपा खो बैठे और जोर से चिल्लाए. बीजेपी ने कहा आखिर कमलनाथ इतने गुस्से में क्यों रहते हैं. बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ का इस तरह गुस्सा करना ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details