भोपाल। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ पत्रकारों पर भड़क उठे. दरअसल मीडिया से चर्चा के दौरान कैमरा पर्सन उन्हें बैठने का कह रहे थे, इस पर कमलनाथ अपना आपा खो बैठे. इसके पहले चर्चा के दौरान कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बच्चों को स्कूटी दिए जाने के सरकार के फैसले पर कहा कि अब शिवराज सिंह की अगली घोषणा होगी कि वह स्कूटी के अलावा हेलीकॉप्टर भी देंगे. मैं शिवराज को गाने में, नाचने में, घोषणाओं और झूठ में नहीं हरा सकता, लेकिन मैं उन्हें सच्चाई के मामले में हरा सकता हूं.
कमलनाथ बोले मैं कहूंगा 1 हजार, तो शिवराज बोलेंगे 15 हजार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं प्रदेश के जिलों का लगातार दौरा कर रहा हूं. मुझे आम भावनाओं की पहचान है. मैंने 44 साल चुनाव लड़ा है. आज आम जनता जानती और समझती है कि यह सब सीएम शिवराज की घोषणा और नाटक है. आज हमने हजार रुपए कहा तो वे 15000 रुपए कहेंगे. जनता यह समझ रही है कि यह सब शिवराज की नौटंकी है. मुझे पूरे मतदाताओं पर विश्वास है.
मैं शिवराज का नहीं हरा सकता:कमलनाथ ने कहा कि मैं आज शिवराज को गाने में नाचने में और घोषणाओं में नहीं हरा सकता. मैं उन्हें झूठ में भी नहीं हरा सकता, लेकिन सच्चाई के मामले में मैं उन्हें हरा सकता हूं. वहीं दमोह जिले में गंगा जमुना स्कूल को गिराए जाने के सवाल पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि बिना सही जांच किए किसी पर बुलडोजर चला देना, यह बहुत गलत है और यह किस उद्देश्य किया जा रहा है, यह समझने की बात है. आखिर क्यों यह इसमें उलझे हुए हैं, यह समझना चाहिए.