भोपाल।मध्य प्रदेश में 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. सरकार बारिश और ओले से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे करवाएगी. 15 जिलों में सर्वे शुरू भी हो गया है, लेकिन यह सर्वे कैसे होगा इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है क्योंकि सोमवार से ही मध्यप्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं.
बेमौसम बारिश से किसान परेशान:मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इन जिलों में फसलों के नुकसान का सर्वे शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने किसानों को राहत देते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है और जो भी नुकसान उनका हुआ है उसकी भरपाई सरकार करेगी. इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है. राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश के 12 से 15 दिनों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं.
फसलों के नुकसान के सर्वे पर संशय:यह सर्वे कैसे हो पाएगा इसको लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्रमोशन और वेतनमान सहित दूसरी मांगों को लेकर सोमवार से 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने वाले हैं. प्रदेश के तहसीलदार संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह बघेल का कहना है कि, तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी मांगों को लेकर कई बार पत्राचार कर चुके हैं. बावजूद अभी तक उनकी मांगे नहीं मानी गई है इसलिए वे सामूहिक अवकाश पर जा रहे.