भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस कमेटियों और अधिकारियों (CM shivraj instructed Crisis Committees) को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की एक और लहर (corona third wave in mp) आ गई है. कोरोना के केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जनसहयोग से तीसरी लहर का सामना करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं व्यवसायिक गतिविधियां नहीं रोक रहे क्योंकि इससे बड़ा नुकसान आम लोगों को होता है, इसलिए लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की जिम्मेवारी निभाएं.
24 घंटे में आए RTPCR रिपोर्ट, कोरोना पर अलर्ट शिवराज सरकार, 10% लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं
प्राइवेट अस्पतालों से बढ़ाएं कॉन्ट्रैक्ट
सीएम ने निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों के साथ हुए अनुबंध की अवधि 1 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा ली जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर निजी अस्पतालों में भी मरीजों का इलाज किया जा सके. प्राइवेट अस्पतालों में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपचार होगा.साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में रेट की कैपिंग कराई जाए. कोरोना के नाम पर प्राइवेट हॉस्पिटल मनमाने दाम नहीं वसूल पाएंगे जो सरकार ने रेट तय किए हैं उसी के हिसाब से इलाज होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्राइवेट हॉस्पिटल ऑक्सीजन की व्यवस्थाएं कर लें, यह ना हो कि पहले मरीज को एडमिट कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं कि 1 घंटे की ऑक्सीजन बची है.
ब्लॉक लेवल पर बनेंगे कोविड केयर सेंटर (block level Covid Care Center in MP)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश में संचालित सभी संस्थाओं को एक साथ मिलकर लड़ना होगा.
- - ग्राम स्तरीय समितियां और बाढ़ स्तरीय समितियां सर्दी-खांसी-जुकाम और बुखार को बेहद गंभीरता से लें, यदि किसी को ऐसी समस्या है तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाएं, क्योंकि पिछली बार इसे छुपाने से ही समस्या खड़ी हुई थी.
- - मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े आयोजनों को हतोत्साहित करें, हालांकि इसे प्रतिबंधित नहीं किया गया है.
- - मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी कर लेंं. जिला स्तर पर तत्काल कोविड केयर सेंटर तत्काल शुरू कर दिए जाएं, ताकि अस्पतालों पर बोझ ना बढ़े.
- - ब्लॉक स्तर के अस्पतालों की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि rt pcr के टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए. अभी 62000 टेस्ट कराए जा रहे हैं.
- - जिले को आवंटित टेस्ट संख्या होनी ही चाहिए, इसके लिए चारों जिलों की जनसंख्या के आधार पर टेस्ट संख्या तय की गई है इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
- - अंतरराज्यीय आवागमन के क्षेत्रों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर टेस्टिंग लगातार की जाए.
- - कांटेक्ट ट्रेसिंग में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो, संक्रमित व्यक्ति के कॉटैक्ट में आने वाले सभी लोगों का टेस्ट करवाएं. इसकी रिपोर्ट 24 घंटे में आनी चाहिए.
- - मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि निजी अस्पतालों से अनुबंध किया जाए. ताकि सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं ना हो तो प्राइवेट अस्पताल में इलाज की व्यवस्था कराई जा सके.
- - मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में अस्थाई मेडिकल स्टाफ की जरूरत हो, जिले अभी से तय कर संख्या बता दें ताकि अनुबंध की प्रक्रिया शुरू की जा सके.
15 जनवरी तक किशोरों का वैक्सीनेशन पूरा करने का लक्ष्य (MP Vaccination for children )