मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP COVID 19 UPDATE: 159 नए कोरोना मरीज मिले, 1846 संक्रमित,92 की मौत

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 24, 2020, 9:39 AM IST

Updated : Apr 24, 2020, 8:37 PM IST

19:34 April 24

मध्यप्रदेश में कुल 1846 हुई संक्रमितों की संख्या

  • मध्यप्रदेश में 92 मरीजों की हुई मौत.
  • 159 नए मरीज मिले.
  • इंदौर में 1029 हुई संक्रमितों की संख्या और 55 मौतें हुईं
  • भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 360, 9 मरीजों की हुई मौते

19:32 April 24

छिंदवाड़ा में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला

  • छिंदवाड़ा में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 5

19:31 April 24

उज्जैन में 15 कोरोना मरीजों की हुई मौत

  • उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या -102
  • चार पॉजिटिव मरीज ठीक हुए

19:29 April 24

धार में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

  • धार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या - 36

19:26 April 24

भोपाल में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • वहीं 2 मरीजों की हुई मौत
  • भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 346
  • अब तक 9 मरीजों की मौत
  • 78 पॉजिटिव मरीज ठीक हुए

17:57 April 24

उज्जैन में जिला अस्पताल की दो नर्सों हुई कोरोना से संक्रमित

17:56 April 24

इंदौर में गहराया कोरोना टेस्ट किट का संकट

  • किट के अभाव में रुक जाएंगी जांचें
  • प्राइवेट लैब से कराई जाएंगी जांचें

इंदौर में कोरोना टेस्ट किट खत्म होने की कगार पर, दूसरे शहरों में भेजे जा रहे जांच के नमूने

17:55 April 24

भोपाल में पुलिस आरक्षक की डेढ़ साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव

  • आरक्षक और उसके परिवार में कोई भी नहीं पॉजिटिव
  • शाहजहानाबाद पुलिस लाइन में रहती है बच्ची
  • शाहजहानाबाद में कई पुलिसकर्मी निकले पॉजिटिव
  • बच्ची को कैसे हुआ कोरोना इसकी जांच भी जारी

17:54 April 24

जबलपुर में सीएसपी और आईपीएस अफसर रोहित काशवानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

  • 28 वर्षीय आईपीएस अधिकारी के अलावा 2 अन्य मरीजों के सैंपल भी आए पॉजिटिव.
  • आज पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति सराफा के रहने वाले हैं.
  • कुछ दिन पहले भोपाल से लौटे 22 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित
  • जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हुई
  • इलाज के बाद 7 कोरोना संक्रमित मरीजों को मिल चुकी है अस्पताल से छुट्टी.

16:17 April 24

भारत में पिछले 24 घंटों में 1684 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 23,077 हुई.

 स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया की मरीजों की रिकवरी दर 20.57% है.

16:15 April 24

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इंदौर में कुल 171 कंटेन्मेंट क्षेत्र बनाए गए है. जिनमें से 20 महत्वपूर्ण हैं.

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया की इंदौर में पर्याप्त किट, पीपीई, मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं.
    लॉकडाउन का सही तरीके से पालन किया जा रहा है.

13:19 April 24

होशंगाबाद की एक महिला कोरोना पॉजिटिव

  • एम्स भोपाल में इटारसी की 70 साल की महिला की पोजिटिव आई रिपोर्ट.
  • महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आधा मेडिकल स्टाफ होगा होम क्वॉरेंटाइन.
  • ज्वाइंडिस के इलाज के लिए महिला 3 हॉस्पिटल में हुई थी भर्ती.
  • 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक शासकीय इटारसी अस्पताल, जिला अस्तपाल और प्राइवेट अस्पताल में हुआ था इलाज
  • तीनों अस्तपाल 38 लोगों को किया जायेगा क्वॉरेंटाइन, जिसमें 12 डॉक्टर भी शामिल.
  • सीधे संपर्क में आए 20 लोगों के आज लिये जायंगे सैम्पल.

10:37 April 24

मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत

  • मंदसौर में कुल संक्रमितों की संख्या हुई.
  • 10592 संदिग्धों को किया गया क्वॉरेंटाइन
  • 634 सैंपल जांच के लिए भेजी गई.
  • 575 रिपोर्ट प्राप्त हुई.
  • 516 रिपोर्ट नेगेटिव आई.

09:29 April 24

खरगोन में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

  • खरगोन में 57 हुई संक्रमितों की संख्या
  • खरगोन में 5 पॉजिटिव मरीजों की मौत
  • 7 पॉजिटिव मरीज ठीक हुए

09:20 April 24

इंदौर और उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों संख्या

भोपाल। इंदौर में गुरुवार को देर रात 84 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 1029 हो गए है. इंदौर में अभी तक 55 मौतें हुई है. वहीं 77 मरीज डिस्चार्ज हुए है. पूरे इंदौर में इलाज के लिए 897 भर्ती हुए है.

उज्जैन में मिले 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमित 102

उज्जैन में देर रात 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं गुरुवार को कुल 43 कोरोना पॉजिटिव मिले. जिसके बाद उज्जैन में कुल 102 संक्रमित मरीज हो गए है. वहीं उज्जैन में 11 मौतें हुई है. जिसके बाद मध्यप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1814 हो गई है. 

Last Updated : Apr 24, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details